बड़ी ख़बर: नॉन पॉवर सेक्टर उद्योगों को रेलवे मोड से नहीं मिलेगा कोयला, कोयला मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

बड़ी ख़बर: नॉन पॉवर सेक्टर उद्योगों को रेलवे मोड से नहीं मिलेगा कोयला, कोयला मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बिलासपुर। कोयला संकट के बीच बड़ी ख़बर सामने आयी है, नॉन पॉवर सेक्टर उद्योगों को फिलहाल रेलवे मोड से कोयला नहीं मिलेगा। कोयला मंत्रालय ने पॉवर सेक्टर को रेलवे मोड से कोयला सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा.. जानिए सबसे आसान तरीका

बता दें कि 18 अक्टूबर तक 300 रैक का टारगेट दिया गया है, रोजाना 40 प्लस रैक SECL कोयला डिस्पैच कर रहा है, 20 अक्टूबर के बाद नॉन पॉवर सेक्टर को रेलवे मोड से कोयला दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कोरोना ब्लास्ट.. ‘OMG 2’ के सेट पर 3 क्रू मेंबर्स निकले संक्रमित, फिल्म की शूटिंग में लगा 10 दिन का ब्रेक

इन उद्योगों को तब तक दूसरे माध्यमों का सहारा लेना होगा, नॉन पावर सेक्टर दूसरे मोड से कोयला ले सकेंगे। CRT(क्राइसेस रिस्पांस टीम) के पत्र के बाद कोयला मंत्रालय ने दिए हैं निर्देश