Reported By: Santosh Tiwari
,बीजापुरः Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई से अब नक्सली बैकफूट पर नजर आ रहे हैं। बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने के बाद अब नक्सलियों की कमर टूट रही है। इस बीच अब बीजापुर जिले में जवानों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने यहां 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली जिले के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। इनके कब्जे से जवानों ने विस्फोटक और प्रचार-प्रसार का सामान जब्त किया है।
Read More: जरांगे के पूर्व में किये गए प्रदर्शनों के दौरान उनसे वार्ता करने वाले मंत्री अब दूर : रोहित पवार
पुलिस की ओर से दी जानकारी के मुताबिक DRG, कोबरा, CRPF, और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। सर्चिंग पर निकले जवानों को कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां करते दिखे। जवानों ने इन लोगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना बासागुड़ा इलाके से 02, गंगालूर इलाके से 06 और जांगला क्षेत्र में 08 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये माओवादी पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी विस्फोट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में IED, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, मल्टीमीटर, बिजली का तार ,जमीन खोदने का औजार, माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार की सामग्री बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट बरामद किया है।