Bijapur Naxal News | Photo Source: File Photo
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रेकावाया के जंगल में मुठभेड़ हो रही है। वहीं, दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है।
बता दें कि नक्सलियों और कोबरा 210 एवं DRG के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ और बॉसगुडा के बीच बीते लम्बे समय से जवान लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बताया या रहा है कि, नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के सदस्य मौके पर मौजूद हैं।
मालूम हो कि, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता भी मिल रही है। कुम्मामेटा के जंगलों में भी बीते 27 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली थी। इस मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हुआ था। वहीं, दंतेवाड़ा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 32 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों में से कई पर करोड़ों रुपए का इनाम घोषित था।