Bilaspur Robbery News/ Image Source: IBC24
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्याधानी बिलासपुर से गंभीर मामला सामने आया है। देर रात पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ लूट की कोशिश हुई है। नकाबपोश बाइक सवारों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर लाखो रुपये को लूटने की कोशिश की। मैनेजर लाखों रुपए कैश लेकर मालिक के घर जा रहा था तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। मुख्य मार्ग में होने की वजह से लूटेरे अपनी साज़िश में नाकाम हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सुचना पुलिस और मालिक को दी , जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Bilaspur Robbery News मिली जानकरी के अनुसार पूरा मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है। ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप का मैनेजर रोशन साहू बीती रात लाखों रुपए बिक्री की रकम लेकर मालिक के घर जा रहा था। जैसे ही मैनेजर कनोई पेपर मिल के पास पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। अचानक हुए हमले से वे हड़बड़ा गए। इस बीच किसी तरह उन्होंने अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया। लेकिन इसी दौरान दो युवक उनकी तरफ दौड़ते हुए आए और बैग को लूटने की कोशिश करने लगे। आरोपियों के मंसूबे को समझते हुए मैनेजर उनसे संघर्ष करते रहे।
Bilaspur Robbery News मुख्य मार्ग पर हो रही घटना को देखकर जब आसपास के लोग आने लगे। नकाबपोश हमलावर लूट की नाकाम कोशिश कर वहां से भाग निकले। मैनेजर ने लोगों की मदद से घटना की जानकारी अपने मालिक और पुलिस को दी है। आशंका है, हमलावर मैनेजर की गतिविधियों पर कई दिनों से नजर रखे हुए थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। तोरवा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।