Bilaspur Crime News: शराब दुकान में चाकू लहराने वाला गैंग दबोचा, न्यायधानी में 5 चाकूबाज गिरफ्तार, हथियारों के साथ पुलिस ने निकाला जुलूस

शराब दुकान में चाकू लहराने वाला गैंग दबोचा, न्यायधानी में 5 चाकूबाज गिरफ्तार...Bilaspur Crime News: Gang brandishing knives in liquor shop

Bilaspur Crime News | image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में चाकूबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • 5 चाकूबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
  • हथियारों के साथ निकाला गया आरोपियों का जुलूस,

बिलासपुर: Bilaspur Crime News: बिलासपुर में चाकूबाजों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। 5 चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों से स्टाइलिश चाकू, तलवार, चापड़ और अन्य धारदार हथियार जप्त किया गया है। गिरफ्तारी के साथ आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है।

Read More : Doctor Suicide Live Video: मौत से पहले ट्रेन को देख ट्रैक पर लेट गया डॉक्टर, दिल दहला देने वाली खुदकुशी का CCTV आया सामने

Bilaspur Crime News: सभी आरोपी मिनीबस्ती के रहने वाले है। मुख्य आरोपी ईशु सूर्यवंशी का बीते दिनों शराब दुकान में चाकू लहराकर लोगों को धमकाते वीडियो भी वायरल हुआ था। CCTV फूटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पातासाजी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी ईशु सूर्यवंशी मिनीबस्ती जरहाभाठा क्षेत्र का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ हथियार लहराकर लोगों को डराता धमकाता है।

Read More : Alwar Murder Case: ठेले वाले के प्यार में अंधी पत्नी ने खेला खूनी खेल… 2 लाख में करवाई पति की हत्या, प्रेमी संग मिलकर सोनम रघुवंशी जैसी रची खौफनाक मर्डर प्लान

Bilaspur Crime News: पुलिस ने दबिश देकर ईशु सूर्यवंशी सहित 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के पास से स्टाइलिश चाकू, चापड़, तलवार सहित अन्य धारदार हथियार जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

"बिलासपुर चाकूबाजी केस" में कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है?

कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी ईशु सूर्यवंशी भी शामिल है।

"बिलासपुर चाकूबाजी केस" में कौन-कौन से हथियार जब्त किए गए हैं?

आरोपियों से स्टाइलिश चाकू, तलवार, चापड़ और अन्य धारदार हथियार जब्त किए गए हैं।

"बिलासपुर चाकूबाजी केस" के मुख्य आरोपी का नाम क्या है और वह कहां का निवासी है?

मुख्य आरोपी का नाम ईशु सूर्यवंशी है, जो मिनीबस्ती, जरहाभाठा क्षेत्र का निवासी है।

क्या "बिलासपुर चाकूबाजी केस" में आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है?

अभी तक की जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी का वीडियो पहले भी शराब दुकान में चाकू लहराते हुए वायरल हो चुका है, जिससे उसके आपराधिक प्रवृत्ति का संकेत मिलता है।

"बिलासपुर चाकूबाजी केस" में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है?

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, आरोपियों का जुलूस निकालकर समाज को चेतावनी दी गई है।