Bilaspur Crime News: पुलिस के सामने फिर ‘दृश्यम’ सी चुनौती.. लाश की तलाश में खेत की खुदाई.. 3 साल पुराना है मामला

Bilaspur Me Lash Ki Talash पुलिस के सामने फिर 'दृश्यम' सी चुनौती.. लाश की तलाश में खेत की खुदाई.. 3 साल पुराना है मामला

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 07:47 PM IST

Bilaspur Me Lash Ki Talash

बिलासपुर: जिले की पुलिस ने एक अनोखे खोजी अभियान की शुरुआत की है। यहां खोज किसी सामान की नहीं बल्कि एक संभावित लाश की हो रही है। आशंका है कि हो न हो लापता शख्स की हत्या कर उसका शव खेत में दफ़न कर गया है लिहाजा पुलिस अब खेत की खुदाई में जुट गई है।

Tejasvi Surya In Raipur: तेजस्वी का तीखा तंज.. कहा PSC घोटाले पर होगा एक्शन, कांग्रेसी जेल के अंदर खेलेंगे कैंडी क्रश..

पूरा मामला जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र से जुड़ा है। यहाँ तीन साल पहले एक परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने अपने परिजन विकास कैवर्त के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस लगातार विकास की तलाश में जुटी हुई थी।

Kanpur News : आधी रात में बेटे को अश्लील मैसेज करती है शिक्षिका, सेक्स करने का बना रही दबाव, छात्र के पिता ने लगाए गंभीर आरोप.. 

वही अब इस पूरे मामले में उन्हें एक बड़ा सुराग हाथ। पुलिस के हत्थे कुछ संदेही लगे है जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। अब उनकी ही निशानदेही पर पुलिस खेतो में संभावित लाश की ख़ाक छानने में जुट गई है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस को इस तीन साल पुराने मामले को सुलझाने में कामयाबी मिल पायेगी? ऐसा इसलिए भी क्योंकि दो महीने पहले पड़ोसी जिल कोरबा की पुलिस ने भी पांच साल पुराने एक मामले में जमीन में दबे लाश को बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें