CG Junior Engineer Recruitment: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, BE डिग्रीधारकों को नौकरी से बाहर करना गलत, भर्ती नियम किए निरस्त

CG Junior Engineer Recruitment: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, BE डिग्रीधारकों को नौकरी से बाहर करना गलत, भर्ती नियम किए निरस्त

CG Junior Engineer Recruitment | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,
  • बी.ई. डिग्रीधारकों को अयोग्य ठहराना असंवैधानिक,
  • भर्ती नियम किए निरस्त

बिलासपुर: CG Junior Engineer Recruitment:  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों में उप अभियंता की नियुक्ति में बी.ई. डिग्री धारकों को अयोग्य ठहराए जाने के नियम को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया है और सरकार के इस नियम को निरस्त कर दिया है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायमूर्ति बी. डी. गुरु की द्वैतीयपीठ में हुई।

Read More : College Student Molested: सरेआम कॉलेज छात्रा से जबरदस्ती कर रहा था युवक, चीख-पुकार सुनकर लोगों ने दरिंदें को दबोचकर पुलिस को सौंपा 

CG Junior Engineer Recruitment:  दरअसल याचिकाकर्ता धगेन्द्र कुमार साहू ने वकील प्रतिभा साहू के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। रिट याचिका में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार व संबंधित विभाग द्वारा उप अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पद पर नियुक्ति हेतु बनाए गए भर्ती नियमों को चुनौती दी गई। इन नियमों के तहत केवल डिप्लोमा धारकों को पात्र माना गया जबकि बी.ई. डिग्रीधारी उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराया गया था।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

CG Junior Engineer Recruitment:  मामले को लेकर तर्क दिया गया कि वर्ष 2016 तक जब भी उक्त पदों पर नियुक्तियाँ की जाती थीं, तो डिप्लोमा धारकों के साथ ही बी.ई. डिग्रीधारकों को भी नियुक्त किया जाता था, भले ही नियमों में डिप्लोमा की शर्त उल्लेखित रही हो। यह एक स्थापित प्रक्रिया थी और दोनों प्रकार के उम्मीदवारों को समान रूप से अवसर दिया जाता था। परंतु इस बार सरकार और संबंधित विभाग द्वारा पहली बार केवल डिप्लोमा धारकों तक पात्रता सीमित कर देना एक पक्षपातपूर्ण, भेदभावपूर्ण और मनमानी कार्यवाही थी, जो कि संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), 16 (सार्वजनिक नियुक्तियों में समान अवसर) तथा 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन है।

Read More : Wife Extramarital Affair: पत्नी के प्रेमी ने रची प्यार का खूनी खेल! पति को गोली मारकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

CG Junior Engineer Recruitment:  कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद कहा कि बी.ई. डिग्रीधारी उम्मीदवार तकनीकी रूप से अधिक योग्य होते हैं, और उन्हें ऐसे पदों से वंचित करना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है। न्यायालय ने यह भी माना कि सरकार द्वारा वर्षों से बी.ई. एवं डिप्लोमा धारकों दोनों की नियुक्ति की जाती रही है, परंतु इस बार मात्र डिप्लोमा धारकों को पात्र घोषित कर देना एक असमान, भेदभावपूर्ण तथा अनुचित निर्णय है। न्यायालय ने संबंधित भर्ती नियमों को संविधान के विरुद्ध घोषित करते हुए निरस्त कर दिया।

क्या "बी.ई. डिग्रीधारी" अब छत्तीसगढ़ में उप अभियंता पद के लिए पात्र हैं?

उत्तर: जी हाँ, हाईकोर्ट ने सरकार के केवल डिप्लोमा धारकों को पात्र ठहराने वाले नियम को असंवैधानिक घोषित कर दिया है। अब बी.ई. डिग्रीधारी भी उप अभियंता पद के लिए पात्र होंगे।

"बी.ई. डिग्रीधारी" को पहले उप अभियंता पद के लिए अयोग्य क्यों ठहराया गया था?

उत्तर: सरकार ने नए नियम बनाकर केवल डिप्लोमा धारकों को पात्र माना था, जबकि पूर्व में बी.ई. डिग्रीधारी भी इस पद पर नियुक्त होते रहे हैं।

हाईकोर्ट ने "बी.ई. डिग्रीधारी" के पक्ष में क्या तर्क दिए?

उत्तर: न्यायालय ने माना कि बी.ई. डिग्रीधारी तकनीकी रूप से अधिक योग्य होते हैं और उन्हें वंचित करना संविधान के अनुच्छेद 14, 16 और 21 का उल्लंघन है।

इस फैसले से "बी.ई. डिग्रीधारी" अभ्यर्थियों को क्या लाभ होगा?

उत्तर: अब बी.ई. डिग्रीधारी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ में उप अभियंता (Civil, Mechanical, Electrical) पदों पर आवेदन और प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

क्या यह फैसला भविष्य की सभी भर्तियों पर लागू होगा?

उत्तर: जी हाँ, जब तक सरकार नए नियम नहीं बनाती, यह फैसला आगामी उप अभियंता भर्तियों पर स्वतः लागू होगा और बी.ई. डिग्रीधारी पात्र माने जाएंगे।