Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha
,Mekahara Hospital Raipur/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Mekahara Hospital Raipur: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के गायनिक वार्ड में एक ही बेड पर दो प्रसूताओं और शिशुओं के रहने की घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और इसे बेहद दुखद बताया। कोर्ट ने कहा कि मेकाहारा अस्पताल की स्थिति अत्यंत खराब है। चिंता जाहिर करते हुए हाईकोर्ट ने शासन से 6 नवंबर तक जवाब मांगा है।
बता दें कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने पहले भी कई बार सख्ती दिखाई है। हाल ही में यहां एक नवजात शिशु के सामने “मेरी मां HIV पॉजिटिव है” लिखा बोर्ड पाए जाने के मामले को अदालत ने गंभीरता से लिया और इसे अमानवीय कृत्य बताया था।
Mekahara Hospital Raipur: अब फिर से मेकाहारा अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम बरकरार है। इस बार गायनिक वार्ड में एक ही बेड पर दो प्रसूताओं और शिशुओं की वायरल तस्वीर को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया। अस्पताल की खराब स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अदालत ने शासन से 6 नवंबर तक स्पष्ट जवाब तलब किया है।