Reported By: Jitendra Thawait
,Minister Tokhan Sahu News: प्रदर्शनकारियों के चलते बदलना पड़ा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को रास्ता / Image source: IBC24
This browser does not support the video element.
बिलासपुर: Minister Tokhan Sahu News छत्तीसगढ़ में बीते 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं तो दूसरी ओर सड़कों को बुरा हाल हो गया। खराब सड़कों को लेकर इस समय प्रदेशभर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। लगातार खराब सड़कों को लेकर आम जनता का गुस्सा फूट रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर के लोगों ने सड़क की बदहाली को लेकर आज केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के काफिले को बीच सड़क में रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक केंद्रीय मंत्री का काफिला रुका रहा।
Minister Tokhan Sahu News दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर वापस मुंगेली जा रहे थे। इसी दौरान तखतपुर नगर के युवा प्रदर्शनकारियों ने मनियारी नदी पुल के पास केंद्रीय मंत्री के काफिले को रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नगर की खराब, खस्ताहाल, बदहाल सड़कों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी युवा इस दौरान काफिले के सामने ही बीच सड़क में बैठकर प्रदर्शन करते रहे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक रुक रहा। बाद में दूसरे मार्ग से काफिला रवाना हुआ।
गौरतलब है कि तखतपुर बेलसरी मोड़ से मनियारी नदी बरेला तक नगर की सड़कें हैं खस्ताहाल हैं। खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है, लेकिन खराब सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा है, नगरवासी इससे खासे आक्रोशित हैं। युवाओं ने खराब सड़कों को लेकर आंदोलन शुरू किया है।