PM Modi in Bilapsur CG: इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे बिलासपुर.. बिल्हा के इस गांव में होगी आमसभा, देखें पूरा प्रोटोकॉल

बैठक में मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बिलासपुर संभागायुक्त, आईजी और एसपी भी इस बैठक में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 04:48 PM IST

PM Narendra Modi in Bilapsur Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी 30 मार्च को बिलासपुर दौरे पर, मोहभट्टा में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
  • पीएम मोदी 30 मार्च को बिलासपुर दौरे पर, मोहभट्टा में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
  • दो लाख से अधिक लोगों की आमसभा में जुटने की संभावना, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।

PM Narendra Modi in Bilapsur Chhattisgarh: बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत यानी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी की आमसभा बिल्हा के पास मोहभट्टा में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस दौरान कई योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान करेंगे। सरकार ने प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्य संगठन भी पीएम मोदी की अगवानी की तैयारियों में जुट गया है। करीब दो लाख से ज्यादा लोगों के इस आमसभा में जुटने की संभावना है।

Read More: Chhattisgarh IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों का ट्रांसफर.. बदले गए इन दो जिलों के कलेक्टर, देखें GAD की लिस्ट

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा भवन स्थित अपने कक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे।

बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा

PM Narendra Modi in Bilapsur Chhattisgarh: इसके अलावा, बैठक में मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बिलासपुर संभागायुक्त, आईजी और एसपी भी इस बैठक में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर कब आ रहे हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा करेंगे।

2. पीएम मोदी की आमसभा कहां आयोजित की जाएगी?

उनकी आमसभा बिल्हा के पास मोहभट्टा में आयोजित की जाएगी।

3. प्रधानमंत्री के दौरे का मुख्य उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

4. इस आयोजन में कितने लोगों के शामिल होने की संभावना है?

करीब दो लाख से अधिक लोगों के इस आमसभा में शामिल होने की संभावना है।

5. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर क्या तैयारियां की जा रही हैं?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा और आयोजन की विस्तृत तैयारियों पर चर्चा की गई।