Bilaspur Highcourt News: ‘पिता ने नहीं किया था बेटी के साथ अनाचार’.. बिलासपुर हाईकोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश, पढ़ें आखिर क्या था मामला..

निचली अदालत के गलत फैसले के कारण आरोपी पिता को दो साल से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा। हाईकोर्ट ने इस त्रुटि को सुधारते हुए उन्हें न्याय प्रदान किया और उनकी रिहाई के आदेश जारी किए।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 11:53 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 11:53 PM IST

CG High Court: || Image source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • झूठे आरोप के मामले में हाईकोर्ट ने पिता को किया बाइज्जत बरी
  • सबूतों के अभाव में दुष्कर्म के आरोपी पिता की सजा हाईकोर्ट ने रद्द की
  • झूठे बयान और बिना साक्ष्य के सजा, हाईकोर्ट ने दिया न्याय का फैसला

Bilaspur Highcourt Latest Order: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में दुष्कर्म के आरोपी पिता को सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया है। अदालत ने माना कि यह मामला झूठे आरोप का एक स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें चिकित्सा और फोरेंसिक साक्ष्य अभियोजन पक्ष के दावों का समर्थन करने में विफल रहे। इसके अलावा, अदालत ने पाया कि पीड़िता के बयान में विश्वसनीयता की कमी है, जिससे यह अपराध अविश्वसनीय हो जाता है। इसलिए, यह “स्टर्लिंग गवाह” (जो साफ और अडिग रहता है) की श्रेणी में नहीं आता।

Read More: Kawardha Road Accident News: कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा.. सरोदा डैम के पास पलटी पिकअप, 50 लोग थे सवार

क्या है पूरा मामला?

याचिका के अनुसार, यह मामला वर्ष 2019 में जांजगीर-चांपा जिले का है। उस समय पीड़िता अपने घर के पास रहने वाले युवक रितेश यादव के साथ भाग गई थी। इसके बाद, पीड़िता के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने रितेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रितेश की गिरफ्तारी से उसके परिवार के सदस्य, विशेष रूप से उसकी दादी, बेहद नाराज थे। इधर, रितेश के जेल जाने के बाद पीड़िता अपने घर लौट आई और वहीं रहने लगी।

झूठे आरोप का दबाव

साल 2022 में एक दिन, जब पीड़िता ने घर पर खाना बनाया, तो उसके पिता, जो शराब के नशे में थे, ने भोजन पसंद नहीं आने पर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पीड़िता घर से बाहर निकली, जहां उसे रितेश की दादी मिलीं। उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

दबाव में आकर, पीड़िता ने थाने में रितेश की दादी द्वारा लिखवाई गई रिपोर्ट पर अंगूठा लगा दिया, क्योंकि वह अनपढ़ थी। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पीड़िता के पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2)(डी) (बार-बार दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

निचली अदालत का फैसला और हाईकोर्ट की समीक्षा

मामले की सुनवाई निचली अदालत में हुई, जहां बिना चिकित्सा प्रमाणों को ध्यान में रखे, पिता को 10 साल की सजा सुना दी गई। गौरतलब है कि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं हुई थी।

निचली अदालत में पीड़िता ने स्वीकार किया था कि उसने दबाव में आकर बयान दिया था, लेकिन अदालत ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद, पिता ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की।

हाईकोर्ट का फैसला

इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के. अग्रवाल की सिंगल बेंच ने पाया कि अभियोजन पक्ष के पास पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे। मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्टें भी इस अपराध की पुष्टि नहीं कर पाईं। साथ ही, पीड़िता के बयान में विश्वसनीयता की कमी के कारण अदालत ने इसे झूठा आरोप माना। इसके आधार पर, हाईकोर्ट ने पिता को बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया और उनकी तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Read Also: Chhattisgarh Dantewada Zila Panchayat Recruitment 2025: जिला पंचायत में वैकेंसी.. इन पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

गौरतलब है कि निचली अदालत के गलत फैसले के कारण आरोपी पिता को दो साल से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा। हाईकोर्ट ने इस त्रुटि को सुधारते हुए उन्हें न्याय प्रदान किया और उनकी रिहाई के आदेश जारी किए।

1. हाईकोर्ट ने आरोपी पिता को बरी करने का क्या कारण दिया?

हाईकोर्ट ने पाया कि अभियोजन पक्ष के पास ठोस साक्ष्य नहीं थे। मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्टों में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई, और पीड़िता का बयान विश्वसनीय नहीं माना गया।

2. क्या निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट ने गलत ठहराया?

हाँ, हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को गलत ठहराया क्योंकि यह पर्याप्त सबूतों के बिना दिया गया था, जिससे आरोपी को दो साल से अधिक जेल में रहना पड़ा।

3. इस फैसले से भविष्य में झूठे मामलों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

यह फैसला झूठे मामलों में निष्पक्ष जांच और पर्याप्त साक्ष्यों की आवश्यकता को मजबूती देगा, ताकि निर्दोष व्यक्तियों को गलत तरीके से सजा न मिले।