Home » Chhattisgarh » Theft of car tires in Bilaspur, The terror of cunning thieves was seen in Kashyap Colony
Bilaspur Latest Crime News: कार को ईट-पत्थर पर टिका कर पहिया ले उड़े चोर.. चोरी के इस तरीके से मालिक और पुलिस भी सन्न..
यह चौंकाने वाली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी की है। चोरों ने पहले कार के नीचे ईंट-पत्थर रखे और फिर औजारों की मदद से पहिए खोलकर फरार हो गए।
Publish Date - March 5, 2025 / 05:54 PM IST,
Updated On - March 5, 2025 / 06:13 PM IST
Theft of car tires in Bilaspur | Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
बिलासपुर में चोरी का नया तरीका: चोरों ने कार के पहिए पार किए
कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी, घर के बाहर खड़ी कार के टायर गायब
सीसीटीवी में कैद हुए चोर, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज की
Theft of car tires in Bilaspur : बिलासपुर: सुरक्षित माने जाने वाले न्यायधानी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बेखौफ चोर कभी सूने मकानों को तो कभी दुकानों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर शातिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इस बार चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक कार के पहियों को पार कर दिया।
इस घटना की जानकारी वाहन मालिक को सुबह लगी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Theft of car tires in Bilaspur : यह चौंकाने वाली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी की है। चोरों ने पहले कार के नीचे ईंट-पत्थर रखे और फिर औजारों की मदद से पहिए खोलकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बिलासपुर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के पीछे सुरक्षा व्यवस्था में कमी, पुलिस गश्त का अभाव और अपराधियों के बढ़ते हौसले मुख्य कारण हो सकते हैं।
2. चोरी होने पर वाहन मालिक को क्या करना चाहिए?
वाहन मालिक को तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करनी चाहिए और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए।
3. क्या चोरी हुए वाहन के पुर्जे वापस मिल सकते हैं?
अगर पुलिस तेजी से जांच करे और सीसीटीवी फुटेज में सुराग मिले, तो चोरी किए गए वाहन के पुर्जे मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
4. पुलिस ऐसे मामलों में क्या कार्रवाई करती है?
पुलिस मामले की जांच शुरू करती है, सीसीटीवी फुटेज खंगालती है, संदिग्धों से पूछताछ करती है और चोरी के सामान की बरामदगी के लिए प्रयास करती है।
5. वाहन चोरी से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें, पहियों पर लॉक लगाएं, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वाहन खड़ा करें और संभावित चोरी रोकने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाएं।