Minister Bhagat's statement on BJP's assembly tour
Minister Bhagat’s statement on BJP’s assembly tour: रायपुर। छतीसगढ़ में शगुन अपशगुन की राजनीति शुरू हो गई है। मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से ही एड़ी चोटी का दम लगाना शुरू कर दिया है। रायपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे संभाग में भी बैठकों का दौर जारी है और ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है।
मिशन 2023 को लेकर बीजेपी के द्वारा लगातार बैठकें ली जा रही हैं, विधानसभावार दौरे भी किए जा रहे हैं, उनके दौरे को मंत्री भगत ने अपशगुन करार दिया है, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी के साथ अपशगुन जुड़ा हुआ हैं, प्रदेश अध्यक्ष दौरे पर निकले तो उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, मौत की खबरें भी सामने आई।
मंत्री ने कहा कि 15 सालों में किसान, आदिवासियों के लिए भी उन्होंने कुछ नहीं किया। विश्व आदिवासी दिवस के दिन प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को रैली के दौरान पद से हटा दिया गया। बीजेपी के लोग घर बुलाकर बेइज्जती करने वाला काम करते हैं।
Minister Bhagat’s statement on BJP’s assembly tour: वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अपशगुन है या नहीं ये कोई नहीं जानता, लेकिन कांग्रेस की सरकार में अपशगुन पर अपशगुन हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बलात्कार, हत्या उठाईगिरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है, ये अपशकुन बोलकर इस बात को टालने की कोशिश कर रहे हैं, इसी अपशगुन के आधार पर इनकी सरकार चली जाएगी।
read more: राज्य सरकार के संयुक्त सचिव गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, घर से मिली बेहिसाब नकदी
बहरहाल शगुन अपशगुन के इस फेर में फायदा किसे मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा और इसका फैसला 2023 में होगा कि जनता किसके साथ शगुन करने वाली है और किसके साथ अपशगुन।