BJP's Gujarat formula
राजेश राज/रायपुरः BJP’s Gujarat formula गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने 40 सिटिंग MLA का टिकट काटकर हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस का दावा है कि यहां भी प्रदेश भाजपा के तमाम दिग्गजों के पत्ते कटेंगे। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, जवाब में पूर्व सीएम ने मोर्चा भी संभाला लेकिन बड़ा सवाल ये उठा कि क्या वाकई प्रदेश में 2023 के लिए प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेताओं का टिकट कटेगा, क्या वाकई टिकिट को लेकर कोई गुजरात मॉडल है जो पार्टीजनों की चिंता का सबब बना हुआ है क्योंकि पार्टी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के फीडबैक के तौर पर बार-बार यही बात सामने आई है कि बिना बड़े बदलाव जीत की राह मुश्किल है ?
Read More : 10 साल की बच्ची से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा कि सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह
BJP’s Gujarat formula विकास के जिस गुजरात मॉडल को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता अपनी सरकार और पार्टी की उपलब्धियां गिनाते नहीं थकते थे, उसी गुजरात के फार्मूले ने अब प्रदेश भाजपा नेताओं को परेशान कर दिया है। दरअसल, गुजरात चुनाव में पार्टी ने 40 सीटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है। इतना ही नहीं, पार्टी ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले 20 लोगों को टिकट भी दे दिया। इस तरह, 182 विधानसभा सीटों में से कुल 60 सीटों पर सीधे सीधे पार्टी नेताओं को करारा झटका दिया है। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं। CM भूपेश बघेल ने कहा कि वो तो शुरू से कहते आ रहे हैं कि पार्टी के मौजूदा किसी बड़े नेता को टिकट नहीं मिलने वाला है।
वैसे ये किसी से छिपा नहीं है कि छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के कई बड़े चेहरों को लेकर बेहद खफा हैं। कई बार इन कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को ये मैसेज भी दे दिया गया है कि जब तक नए चेहरे को सामने नहीं लाया जाएगा तब तक पार्टी को रिवाइव करना मुश्किल होगा…हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वार पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ये कह कर पलटवार किया है कि पहले वो अपनी पार्टी संभालें।
अब सियासी गलियारे में वार-पलटवार, आरोप और सफाई की पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है, लेकिन ये भी सच है कि मौजूदा दौर में विधानसभा चुनाव में टिकिट बांटने के गुजरात मॉडल ने छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओं की नींदें उड़ा दी हैं। किसे टिकिट मिलेगा और किसका पत्ता साफ होगा ज्यादातर नेता इसी गणित में लगे हैं।