Raipur News: संदिग्ध अवस्था में मिला मंदिर हसौद गैंगरेप के आरोपी की पत्नी का शव, तीन महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

Raipur News: मंदिर हसौद गैंगरेप केस के आरोपी कृष्णा साहू की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस की टीम मौके जांच में जुट गई है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 01:29 PM IST

Raipur News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मंदिर हसौद गैंगरेप केस के आरोपी कृष्णा साहू की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में मिला है।
  • नवविवाहिता की लाश राजधानी रायपुर के लिली चौक स्थित एक घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है।
  • पुलिस की टीम मौके जांच में जुट गई है।

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में घर में लटका मिला है। नवविवाहिता का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं नवविवाहिता के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: राजधानी के सरकारी शराब भट्टी में चाकूबाजी… इस बात को लेकर हुआ विवाद, युवक गंभीर रूप से घायल 

3 महीने पहले हुई थी युवती की शादी

Raipur News:  मिली जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता की लाश राजधानी रायपुर के लिली चौक स्थित एक घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की मृतका मंदिर हसौद थाना इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुए गैंगरेप के आरोपी कृष्णा साहू की पत्नी है। मृतका आरती हनोतवाल 23 साल की शादी तीन महीने पहले ही कृष्णा साहू से हुई थी।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Road Accident: नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

मंदिर हसौद गैंगरेप का आरोपी है मृतका का पति

Raipur News:  आपको बता दें कि, कृष्णा साहू पुलिसकर्मी का पुत्र है और रक्षाबंधन के दिन रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड का आरोपी भी है। कृष्णा साहू कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था और 3 महीने पहले ही उसकी शादी आरती हनोतवाल से हुई थी। वहीं आज आरती का शव घर पर लटका हुआ मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं दूसरी तरफ मृतका का पति कृष्णा साहू घर से फरार है। पुलिस की टीम ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा की आरती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।