Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur News/ Image Credit: IBC24 File
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में घर में लटका मिला है। नवविवाहिता का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं नवविवाहिता के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता की लाश राजधानी रायपुर के लिली चौक स्थित एक घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की मृतका मंदिर हसौद थाना इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुए गैंगरेप के आरोपी कृष्णा साहू की पत्नी है। मृतका आरती हनोतवाल 23 साल की शादी तीन महीने पहले ही कृष्णा साहू से हुई थी।
Raipur News: आपको बता दें कि, कृष्णा साहू पुलिसकर्मी का पुत्र है और रक्षाबंधन के दिन रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड का आरोपी भी है। कृष्णा साहू कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था और 3 महीने पहले ही उसकी शादी आरती हनोतवाल से हुई थी। वहीं आज आरती का शव घर पर लटका हुआ मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं दूसरी तरफ मृतका का पति कृष्णा साहू घर से फरार है। पुलिस की टीम ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा की आरती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।