Reported By: Rajesh Raj
,CG Assembly Budget Session. Image Credit: Vidhan Sabha
रायपुरः CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की शीतकालीन सत्र का आज समापन हो गया। इस बार का शीतकालीन सत्र कई महीनो में बेहद खास रहा। विधानसभा के इतिहास का यह पहला सत्र था, जिसकी शुरुआत विधानसभा के पुराने भवन से हुई और जिसका समापन नवनिर्मित विधानसभा में हुआ। इसी विधानसभा सत्र में प्रदेश गठन और विधानसभा की यात्रा पर चर्चा हुई। इसी सत्र में भविष्य के छत्तीसगढ़ के विजन पर भी चर्चा हुई। और और इसी विधानसभा सत्र में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। वहीं आगामी बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।
CG Assembly Budget Session: शीतकालीन सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सदन में बताया कि 18 नवंबर को इस सत्र की पहली बैठक पुराने विधानसभा में हुई, जहां प्रदेश के अतीत पर चर्चा हुई। उसके बाद 14 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक की बैठक विधानसभा के नए भवन में हुई। नए भवन की पहली बैठक में छत्तीसगढ़ के भविष्य यानी विजन 2047 पर हुई सार्थक और व्यापक चर्चा। इसी सत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा 35000 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया। 5 बैठकों में कुल 35 घंटे 33 मिनट तक चली कार्यवाही । तारांकित 333 और अतारांकित 295 सवाल यानी कुल 628 प्रश्न लगाए गए। 11 सवालों पर सदन में प्रश्नकाल के दौरान सवाल जवाब हुए। 232 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसमे 70 स्वीकार किए गए आई 20 शून्यकाल में बदली गईं। इस सत्र के लिए 101 स्थगन सूचनाएं सदन में आईं। 196 याचिकाएं प्रस्तुत जिनमे 36 याचिकाएं स्वीकार की गई।
शीतकालीन सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय पक्ष और विपक्ष के सदस्य समेत सभी को धन्यवाद दिया और नए विधानसभा के बेहतर संचालन के लिए सुझाव देने वाली कमेटी के गठन की घोषणा की। बीजेपी के सीनियर विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में इस कमेटी में अजय चंद्राकर, संगीता सिंहा , राघवेंद्र सिंह, समेत अन्य विधायक सदस्य होंगे।