Chhattisgarh budget session 2023
रायपुरः Chhattisgarh Legislative Assembly will start from March छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र अब फरवरी की बजाय मार्च से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के मुताबिक इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री से भी चर्चा हुई है। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि पिछले साल बजट सत्र 12 दिन चला था और हमने कई विधेयक समेत बजट पारित किया था। इस साल कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हम पूरा सत्र चलाने की कोशिश करेंगे।
Chhattisgarh Legislative Assembly will start from March उन्होंने ये भी कहा कि फरवरी में यूपी में विधानसभा चुनाव है। छत्तीसगढ़ से सभी पार्टियों के विधायक भी चुनाव प्रचार के लिए वहां जाएंगे। मंत्री रविंद्र चौबे ने बिन मौसम बारिश के कारण रबी फसलों के नुकसान को लेकर कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को नुकसान का आकलन का निर्देश दिया गया है। पूरी प्रक्रिया के तहत किसानों को राशि आवंटित की जाएगी।