रायपुरः रविशंकर यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षाएं जारी हैं। लेकिन कॉलेज परिसर में बैठकर नहीं लिखने का निर्देश बेअसर है। यूनिवर्सिटी का आदेश है कि सुबह के 11 बजे के बाद कोई भी परीक्षार्थी कॉलेज परिसर में उत्तर न लिखे। ये आदेश छात्रों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के लिए भी मुसीबत का सबब बन रहा है। क्योंकि हिदायत मिलने के बाद भी स्टूडेंट कॉलेज परिसर में ही, गार्डन में बैठकर दोस्तों के साथ मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं में लिख रहे हैं।
वहीं कॉलेजों के पास ये चुनौती है कि कैसे वे तय समय पर उत्तर पुस्तिका उनसे लें और समय से बंडल बनाकर यूनिवर्सिटी के पास जमा करें। क्योंकि विश्वविद्यालय के अनुसार छात्रों को 8 बजे से लिखना शुरू करना है और 11 बजे के बाद जमा करना है। लेकिन ज्यादातर छात्र 2 बजे से कॉलेजों में आना शुरू करते हैं, जिसके बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने में देरी लग रही है।