Case like love jihad in Jagdalpur
जगदलपुर: Case like love jihad in Jagdalpur बस्तर विकासखंड के ग्राम मुंजला में हिंदू मुस्लिम विवाद का मामला सामने आया है। यहां हिंदू युवती को मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर प्रेम संबंध में कथित तौर पर फंसाया और इसके बाद उसे गादिरास लेकर चला गया। युवक पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। युवती के गायब होने के बाद परिजनों ने भानपुरी थाने में मामले की एफआईआर दर्ज करवाई।
Case like love jihad in Jagdalpur रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले युवती अपने किसी सगे संबंधी के घर सुकमा जिला गई थी, जहां गादीरास में युवक युवती के संपर्क में आया था और तब से ही दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है और इसे लव जिहाद से जुड़ा मामला बताया है। तहसीलदार पुष्पराज पात्र ने पुलिस द्वारा दोनों को गादीरास से बस्तर लाए जाने के बाद समझाइश दी और इसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ वापस लौट गई।