Home » Chhattisgarh » Case of death of people in Lofandi of Bilaspur echoed in the assembly
CG Vidhan Sabha Budget Session: विधानसभा में गूंजा लोफंदी में लोगों की मौत का मामला, सरकार के जवाब से असंतुष्ट दिखे कांग्रेस विधायक, सदन से किया बहिर्गमन
विधानसभा में गूंजा लोफंदी में लोगों की मौत का मामला, Case of death of people in Lofandi of Bilaspur echoed in the assembly
Publish Date - February 25, 2025 / 01:26 PM IST,
Updated On - February 25, 2025 / 03:26 PM IST
CG Assembly Budget Session
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी
विधानसभा में गूंजा लोफंदी में लोगों की मौत का मामला
रायपुरः CG Vidhan Sabha Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सदन में दूसरे दिन ध्यानाकर्षण में बिलासपुर के लोफंदी में लोगों की मौत का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यह मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि लोफंदी में मादक पदार्थ के सेवन से लोगों की मौत हुई थी। मामले में विभागीय मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 6 लोगों की मौत असमय होने की सूचना मिली थी। पुलिस सूचना से पहले अंतिम संस्कार किया गया था। आकस्मिक मृत्यु की बात ग्रामीणों ने कही है। अवैध शराब बेचने वालों की संपत्ति कुर्क की जा रही है।
इस दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों की मौत कच्ची शराब पीने के कारण हुई है। गांव वालों ने बताया कि कच्ची शराब बनती है। सरकार कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं? इस मुद्दे को लेकर सदन में सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। HM विजय शर्मा के जवाब से कांग्रेस विधायक असंतुष्ट दिखे। नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
बिलासपुर जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से तीन दिन के भीतर 9 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने दावा किया है कि सभी मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं, प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत होने से इनकार किया है। छह लोगों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही कर दिया गया था। इसे लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई थी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में लोफंदी गांव का मामला क्यों उठा?
लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से कथित रूप से 9 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सदन में उठाया।
सरकार ने लोफंदी गांव में हुई मौतों पर क्या बयान दिया?
सरकार ने बताया कि 6 लोगों की असमय मौत की सूचना मिली थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसे आकस्मिक मृत्यु बताया है। अवैध शराब बेचने वालों की संपत्ति कुर्क की जा रही है।
कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट क्यों किया?
गृह मंत्री विजय शर्मा के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
लोफंदी गांव में कुल कितने लोगों की मौत हुई थी?
गांव में तीन दिनों के भीतर कुल 9 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 6 का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया था।
प्रशासन ने लोफंदी गांव की मौतों को लेकर क्या कहा?
प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत होने की संभावना से इनकार किया है, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि मौतें जहरीली शराब के कारण हुई हैं।