Bemetara News: थाने में सोते रह गए पुलिसकर्मी.. भाग निकला दुष्कर्म का आरोपी, अब एसपी ने एक साथ 5 लोगों पर ले लिया ये बड़ा एक्शन

थाने में सोते रह गए पुलिसकर्मी.. भाग निकला दुष्कर्म का आरोपी, Case of rape accused absconding from police station, 5 policemen including station in-charge suspended

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 12:04 AM IST
HIGHLIGHTS
  • दुष्कर्म आरोपी देवेंद्र यादव थाने की छत से भाग निकला।
  • एसपी ने थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया।
  • लापरवाह पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र बेमेतरा में किया गया अटैच।

बेमेतरा: Bemetara News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में थाने से आरोपी के फरार होने के मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

Read More : CG News: ‘चुनाव के जीतने के बाद एक बार भी नहीं आईं’.. छत्तीसगढ़ के इस भाजपा विधायक से नाराज हैं उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता, बोले- फोन भी नहीं उठातीं

Bemetara News: दरअसल, थान खमरिया थाने में दुष्कर्म के आरोप में बंद आरोपी देवेंद्र यादव गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे फरार हो गया। आरोपी ने हथकड़ी से हाथ निकाला, जिसके बाद थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरा व अंधेरे और कूलर की आवाज का फायदा उठाकर भाग निकला। आरोपी देवेंद्र यादव(32), ग्राम देवरी, थाना चदनू का रहने वाला है। उसे गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार 23 मई को न्यायालय में पेशी की तैयारी थी। थाने में आरोपी की निगरानी के लिए दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही की आंख लग गई। इसी दौरान आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

Read More : Guna Cow Death Case: जहरीले चारे से 15 गायों की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रामकृष्ण साहू ने थान-खम्हरिया थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, आरक्षक कुसुम लाल कोसले व आरक्षक गौकरण मंडावी को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मी को रक्षित केंद्र बेमेतरा में अटैच किया है।एसएसपी रामकृष्ण साहू ने स्पष्ट किया कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आरोपी थाने से कैसे भागा?

आरोपी ने हथकड़ी से हाथ छुड़ाया और थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

आरोपी का नाम और पता क्या है?

उसका नाम देवेंद्र यादव (32) है, और वह ग्राम देवरी, थाना चदनू का निवासी है।

आरोपी की निगरानी के लिए कितने पुलिसकर्मी तैनात थे?

आरोपी की निगरानी के लिए दो आरक्षकों को तैनात किया गया था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सिपाही सो गया था।

पुलिस विभाग ने क्या कार्रवाई की?

एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी, एएसआई, प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

क्या आरोपी को दोबारा पकड़ा गया है?

इस समय की रिपोर्ट में आरोपी के दोबारा पकड़े जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।