कोरोना ने फिर डराया, आज इस जिले में मिले सबसे ज्यादा नए मरीज, कटघोरा विधायक हुए संक्रमित

सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में एक बार फिर आंकड़ों में तेजी देखी गई। 24 घंटे में 28 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार से लोगों को डराने लगा है। त्योहार के बाद अब कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में एक बार फिर आंकड़ों में तेजी देखी गई। 24 घंटे में 28 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को

कटघोरा विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए। तबीयत खराब होने के बाद विधायक ने अपना कोरोना जांच कराया था। वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सोमवार को रायगढ़ में सबसे ज्यादा 10 मरीज मिले। अन्य जिलों में आंकड़ा 10 जिलों में कोरोना के 1 से तीन मरीज मिले। सोमवार को 11 जिलों में कुल 28 संक्रमितों की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें :  कवर्धा में जिस जगह पर झंडे को लेकर हुआ था विवाद, अब वहीं पर लहराएगा 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, प्रशासन कर रही तैयारी

देखें जिले वार आंकड़ें

बता दें कि बीते सप्ताह से रायपुर में लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद रायपुर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं अब अन्य जिलों में भी केस में इजाफा हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 255 हो गई है।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों की छतों पर खुलेंगे रेस्टारेंट और गेम जोन, इस स्टेशन से होगी शुरुआत, रेलवे की आय में होगी वृद्धि