मानसून की विदाई के साथ छत्तीसगढ़ में ठंड की आहट! अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ से मॉनसून पूर्ण रुप से 15 अक्टूबर तक विदा हो जाता है, लेकिन इस बार इसमें देरी देखने को मिल रही है

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई आज से शुरु हो गई है। हालांकि मानसून की पूर्ण विदाई में दो से तीन दिन का समय और लग सकता है। सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ से मॉनसून पूर्ण रुप से 15 अक्टूबर तक विदा हो जाता है, लेकिन इस बार इसमें देरी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें :  इन अक्षरों से शुरू होते हैं जिनके नाम, उनपर होती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, कभी नहीं होती इन चीजों की कमी

Chhattisgarh Weather Update :  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग से मॉनसून लगभग विदा हो चुका है। आने वाले दिनों में यह रायपुर, दुर्ग संभाग होते हुए बस्तर संभाग से विदा हो जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक मॉनसून जब तक पूर्ण रुप से विदा नहीं हो जाता है।

यह भी पढ़ें : MP Teachers Recruitment 2022: शिक्षकों के लिए खुशखबरी! प्रदेश में होगी 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Weather Update :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में लगातार हल्की बारीश का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि इस दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रदेश में अभी भी मौजूद रहने के कारण बारिश की स्थिति बन रही।

यह भी पढ़ें : विदाई से पहले उत्पात मचा रहा मानसून, कई राज्यों में निर्मित हुई बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

और भी है बड़ी खबरें…