दुर्ग: Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से सोमवार की सुबह 10 से अधिक अपचारी बालक फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सभी फरार बालक गंभीर अपराध के आरोपी हैं। घटना के बाद से पुलगांव थाना पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए तलाश में जुट गई है। बता दें कि दुर्ग बाल संप्रेक्षण गृह में यह पहली बार नहीं है कि ऐसी घटनाएं हुई हों, बल्कि पहले भी कई बार बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सुरक्षा की बड़ी चूक देखी गई।