सीएम बघेल बोले- पहले संविधान मानो, फिर सरकार नक्सलियों से बात करने को तैयार

CM Baghel said - First obey the constitution, then the government is ready to talk to the Naxalites

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

सुकमाः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों भेंट मुलाकात अभियान के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम भूपेश ने सुकमा जिला मुख्यालय में प्रेस कांक्रेस को संबोधित किया। इस दौरान सीएम भूपेश ने नक्सलियो के साथ शांति वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : बॉक्स ऑफिस पर इस दिन होगा महामुकाबला, अक्षय को टक्कर देने आ रहे तीन सुपरस्टार, जानें क्या होगा ‘मेजर’ और ‘पृथ्वीराज’ का हाल 

सीएम ने कहा, नक्‍सलियों के लिए हमेश से वार्ता के लिए द्वार खुले हैं, बशर्ते उन्हें भारत के संविधान पर भरोसा करना होगा। इसके बाद नक्सली जहां बुलाएंगे वहां आकर चर्चा करेंगे। यदि उन्हें सुकमा बुलाया जाता है, तो भी वह आने को तैयार हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में हालात बदले हैं। पूर्व में जो भय व आतंक का माहौल था, वो खत्म हुआ है। जल, जंगल और जमीन की मांग पर सरकार काम कर रही है। वनांचल में रहने वाले आदिवासियों के लिए सरकार जंगल का अधिकार दे रही है। फारेस्‍ट राइट के तहत जमीन का पट्टा देने की व्यवस्था की गई।

Read more : बॉक्स ऑफिस पर इस दिन होगा महामुकाबला, अक्षय को टक्कर देने आ रहे तीन सुपरस्टार, जानें क्या होगा ‘मेजर’ और ‘पृथ्वीराज’ का हाल 

गौरतलब है कि माओवादी संगठन ने 6 मई को प्रेस नोट जारी कर कहा था कि वह सरकार से वार्ता को तैयार है। माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि माओवादी संगठन सरकार से वार्ता को तैयार है। सरकार इसके लिए बेहतर माहौल तैयार करें। शांति वार्ता के लिए बेहतर माहौल तैयार करने का काम सरकार का है। इन्हीं विज्ञप्तियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा में सरकार की स्थिति स्पष्ट की।