CM भूपेश बघेल बोले- जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा जाएगी धान खरीदी की तारीख, नुकसान की हो रही समीक्षा

सीएम ने धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों पर जवाब दिया। सीएम ने खराब मौसम से प्रभावित हुए धान खरीदी को लेकर बयान दिया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उड़ान भरने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से चर्चा की। इस दौरान सीएम ने धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों पर जवाब दिया। सीएम ने खराब मौसम से प्रभावित हुए धान खरीदी को लेकर बयान दिया।

यह भी पढ़ें: नर्सिंग कालेजों में प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस वजह से लगाई गई थी याचिका

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel : सीएम ने कहा कि किसानों को नुकसान नहीं होगा। BJP ने जितना अधिकतम धान खरीदा था उतना हम खरीद चुके हैं। वहीं बारिश के चलते धान खरीदी प्रभावित हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए तारीख बढ़ाने को लेकर समीक्षा की जा रही है। कलेक्टरों को नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर तारीख भी बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला

बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर सीएम बघेल ने कहा बारिश से रबी फसलों को ज़रूर नुकसान हुआ है। नुकसान की समीक्षा की जा रही है। सीएम ने शिक्षा विभाग में कथित डायरी के मामले में बयान दिया। कहा कि शिक्षा मंत्री ने जांच की मांग की थी। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा और पुलिस PC करेगी।

यह भी पढ़ें:  कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, पूरी क्षमता के साथ हो रहा संचालन

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निलंबित ADG जीपी सिंह के बयान पर कहा कि उसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा अभी जांच हो रही है। अपने बचाव के लिए कुछ भी बयान देंगे यह उचित नहीं है। SC तक से जमानत खारिज होने पर गिरफ्तारी हुई है। मामला बेहद ही संगीन है। खुद को बचाने कुछ भी बयान दे रहे हैं यह उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें: UP की तर्ज पर MP में शुरू हुआ ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ शुभारंभ