breaking shivpuri
CM Bhupesh Baghel on bhilai murder case : भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर में युवक की हत्या पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। BJP के पास और कोई मुद्दा बचा नहीं है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई के BJP नेता स्वार्थ के लिए इकट्ठा हुए हैं, नहीं तो कोई एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते।
दरअसल, बीते दिनों भिलाई शहर में एक युवक की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है, जो मामला अब राजनीतिक स्तर पर पहुंच गया है। इस मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। बात दे कि खुर्सीपार के आईटीआई मौदान में शुक्रवार की रात मलकीत सिंह गदर 2 मूवी देख रहा था। इसी दौरान पास बैठे लोग उससे गाली गलौज करने लगे। इस बीच मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू टिकाया और बूरी तरह से उसके साथ मारपीट की। हमले में मलकित बुरी तरह से घायल हो गया।
CM Bhupesh Baghel on bhilai murder case : मलकीत को अधमरे हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए। सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे और मलकीत को पहले भिलाई और फिर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।