CM Bhupesh congratulated the new Governor of Chhattisgarh
रायपुर। CM Bhupesh left for Delhi सीएम भूपेश बघेल आज मंगलवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। जानाकारी के अनुसार, दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीटिंग बुलाई है। सीएम भूपेश बघेल उस मीटिंग में शामिल होंगे। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया।
CM Bhupesh left for Delhi उन्होंने कहा कि कि पूर्व राज्यपाल ने एक घंटे में हस्ताक्षर की बात कही थी। बिजली बिल मे बढ़ोतरी नहीं होने पर सीएम भूपेश ने कहा कि पहले किसानों को और अब अपभोक्ताओं को राहत दी है। दरें नहीं बढ़ी कर्ज भी नहीं लिया। सब को बधाई।