’23’ की पॉलिटिक्स… BJP का निशाना फिक्स! क्या वाकई भाजपा प्रभारी यहां किसी कन्फ्यूजन में हैं?

CM Bhupesh's big statement on state in-charge Om Mathur

’23’ की पॉलिटिक्स… BJP का निशाना फिक्स! क्या वाकई भाजपा प्रभारी यहां किसी कन्फ्यूजन में हैं?
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 23, 2022 11:56 pm IST

राजेश मिश्रा/रायपुरः बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर तकरीबन 36 घंटे हए हैं, लेकिन कभी वो कहते हैं कि छत्तीसगढ़ चुनौती ही नहीं है  तो कभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को ये मंत्र दे रहे हैं कि चुनाव को युद्ध के रूप में लड़ना है। अब सवाल उठता है कि ओम माथुर जिस छत्तीसगढ़ को चुनौती मानते ही नहीं तो उसके लिए युद्धघोष क्यों करना पड़ा। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हे बीजेपी नेताओं को नया मंत्र देना पड़ा।

Read More : भारत जोड़ो यात्रा के आगमन से पहले ही पायलट को सीएम बनाने की उठी मांग, इस नेता ने राहुल गांधी को दी चेतावनी, कहा- ‘उन्हें सीएम बनाओं नहीं तो…’ 

डी पुरंदेश्वरी की जगह कमान संभालने के बाद पहली बार प्रदेश दौरे पर आए ओम माथुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओँ को साफ-साफ कहा कि मुझे कान भी खींचना होगा तो भी खींचूंगा। साथ ही नसीहत दी कि चुनाव जीतना है तो राहुल और कांग्रेस को भूल जाइए, सिर्फ भूपेश बघेल को टारगेट कीजिए।

 ⁠

Read More : MP में ‘यात्रा’ युद्ध.. किसका चलेगा दांव? 2023 से पहले मध्यप्रदेश में यात्रा वाली राजनीति रंग लाएगी? 

छत्तीसगढ़ को चुनौती नहीं बताने वाले ओम माथुर ने पार्टी नेताओं को मिशन 23 का चुनाव जीतने के लिए सीएम को टारगेट करने कहा तो भूपेश बघेल ने पलटवार किया कि ओम माथुर कन्फ्यूज हो गए हैं। इसलिए रोज-रोज बयान बदल रहे हैं। ओम माथुर के कान खींचने वाली बात पर भी सीएम ने तंज कसा।

Read More : Sarkari Naukri: इस कंपनी में बिना परीक्षा दिए मिल रही है सरकारी नौकरी, लाखों में है सैलरी, फटाफट करें अप्लाई

अपने पहले ही प्रवास में जिस अंदाज में बीजेपी नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओँ की क्लास ली है। वो जरूरी भी लगता है और लाजिमी भी लेकिन यहां सबसे अहम सवाल यही है कि वाकई भाजपा के लिए छत्तीसगढ़ चुनावी चुनौती है कि नहीं? क्या वाकई भाजपा प्रभारी यहां किसी कन्फ्यूजन में हैं?


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।