CM Sai Minute To Minute Program : सीएम विष्णुदेव साय दूधाधारी मठ और शिवरीनारायण में आयोजित कार्य्रकमों में होंगे शामिल, यहां देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

CM Sai Minute To Minute Program : सीएम साय के कल के कार्यक्रम के बारे में बात की जाए तो सीएम साय कल कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 12:01 AM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 12:01 AM IST

Chhattisgarh E-Governance Model

रायपुर : CM Sai Minute To Minute Program : अयोध्या राम मंदिर में सोमवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सीएम विष्णुदेव साय समेत सभी मंत्री और विधायक अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगर सीएम साय के कल के कार्यक्रम के बारे में बात की जाए तो सीएम साय कल कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : Ramotsav In Chandkhuri : कौशल्या धाम चंदखुरी में होगा भव्य रामोत्सव का आयोजन, भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति 

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

CM Sai Minute To Minute Program :  मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय कल दूधाधारी मठ में आयोजित स्वर्ण श्रृंगार और महा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम से शिवरीनारायण रवाना होंगे और वहां आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम साय के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी शिवरीनारायण जाएंगे और वहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय राजधानी रायपुर लौटेंगे और शाम को IBC24 के एक दिया राम के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp