Reported By: Satish gupta
,मनेन्द्रगढ़ : CMHO in Manendragarh sent notice to BMO, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही को लेकर सीएमएचओ ने बीएमओ को चेतावनी पत्र जारी किया है। जिसमें चिकित्सकों से स्पष्टीकरण लेकर ओपीडी व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में सीएमएचओ ने IBC24 की खबर का जिक्र भी किया है।
आपको बता दें कि इस मामले में IBC24 की खबर का तत्काल असर हुआ है। शाम की ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं बैठने को लेकर IBC24 ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। सीएचसी मनेन्द्रगढ़ में शाम की ओपीडी में डाक्टरों के नहीं बैठने की खबर चलाने के बाद इस पर एक्शन हुआ है और बीएमओ से जवाब तलब किया गया है। साथ ही शाम की ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
read more: पहचान बदलकर दिल्ली जाने की खबरें सही होती हैं तो राजनीति छोड़ दूंगा: अजित पवार
CMHO in Manendragarh sent notice to BMO बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों की स्तिथि बहुत अच्छी नहीं है। उनके विधानसभा मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ जो कि जिला मुख्यालय भी है यहां की तस्वीरें देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी का समय पांच से सात बजे तक है। पर हालत यह है कि एक भी डाक्टर नहीं बैठ रहे हैं और उनके कमरो में ताला लटक रहा है ।
यह हाल तब का जब कि कुछ दिन पहले ही खुद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिना किसी को जानकारी दिए अचानक मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था और कई निर्देश दिए थे । बावजूद इसके स्तिथि जस की तस बनी हुई है । जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इलाके का यह हाल है तो बाकी क्षेत्रों में सरकारी अस्पताल का क्या हाल होगा। बहरहाल उम्मीद है कि इस एक्शन के बाद कुछ स्थिति सुधरेगी।
read more: खाद्य उत्पादों में नमक, चीनी की जानकारी देने के एफएसएसएआई के फैसले का स्वागत: एसजेएम