Cyber ​​Fraud With Police: ठगों से सावधान रखने वाली पुलिस ही हुई ठगी की शिकार, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आरक्षक से वसूली गई 25 लाख से ज्यादा की रकम

Cyber ​​Fraud With Police: छत्तीसगढ़ पुलिस का एक आरक्षक जब खुद शेयर ट्रेडिंग के ऑनलाइन कोर्स के नाम पर 25.58 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 10:25 AM IST

Cyber ​​Fraud With Police/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान हुआ ठगी का शिकार।
  • ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की 25.58 लाख रुपए की ठगी।
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बलौदाबाजार: Cyber ​​Fraud With Police: साइबर अपराधियों की जालसाजी अब किसी एक तबके तक सीमित नहीं रही। छत्तीसगढ़ पुलिस का एक आरक्षक जब खुद शेयर ट्रेडिंग के ऑनलाइन कोर्स के नाम पर 25.58 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। यह मामला किसी आम नागरिक के साथ हुआ होता तो शायद उतना चौंकाता नहीं, लेकिन जब छत्तीसगढ़ पुलिस का एक आरक्षक ही साइबर ठगों के जाल में फंस गया, तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: Raipur Education Department News: पैरेंस ध्यान दें.. प्राइवेट स्कूलों में बैन हुई इन पब्लिशर्स की किताबें, DEO दफ्तर ने जारी किया आदेश

मामले की जांच में जुटी पुलिस

Cyber ​​Fraud With Police:  बलौदा बाजार जिले के आरक्षक सजन सिंह पटेल से ऑनलाइन ट्रेडिंग कोर्स के नाम पर करीब 25.58 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी 22 मई से 10 जून 2024 के बीच की गई थी। आरक्षक ने विभिन्न बैंक खातों में रकम जमा कराई थी। आरोपियों ने निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देकर रकम ऐंठी। मामले में बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खातों और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike Latest News : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी? कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

दो आरोपी गिरफ्तार

Cyber ​​Fraud With Police:  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना अंतर्गत लालपुर निवासी राहुल, जो वर्तमान में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रह रहा है, और अंकित मोदी, निवासी श्री शर्मा बालाजी धाम गली, थाना सदर, श्रीगंगानगर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।