धर्मांतरित लोग ले रहे आरक्षण का लाभ, महारैली की तैयारी में जनजाति सुरक्षा मंच, भाजपा नेताओं ने कही ये बात

जनजाति समाज को उनका हक दिलाने और धर्मांतरित लोगों को जनजाति सूची से हटाने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच ने सरगुजा संभाग में महारैली की योजना बनाई है। इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय और रामविचार नेताम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2022 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

घर पर सो रहा था परिवार, अचानक भरभराकर गिरी छत : 4 people died as the roof of the house collapsed

अंबिकापुरः जनजाति समाज को उनका हक दिलाने और धर्मांतरित लोगों को जनजाति सूची से हटाने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच ने सरगुजा संभाग में महारैली की योजना बनाई है। इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय और रामविचार नेताम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जनजाति सुरक्षा मंच का आरोप है कि देश के 700 से अधिक जनजाति के उत्थान के लिए संविधान में आरक्षण की सुविधा दी गई है। लेकिन इन सुविधाओं का लाभ जनजाति वर्ग की बजाय धर्मान्तरित लोग उठा रहे हैं।

Read more : टेंशन मत लो करोड़पति बन जाओगे! पहले दिखाया कंकाल पर नोटों की बारिश का वीडियो, फिर 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए तांत्रिक 

उनका कहना है कि 10 जुलाई 1967 में ही अनुच्छेद 342 में ये साफ किया गया था कि यदि कोई व्यक्ति धर्मांतरण करता है तो उसके आरक्षण समाप्त कर दिए जाएंगे। इसी अनुच्छेद के पालन को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच पूरे देश में मुहिम चला रहा है। सरगुजा संभाग में 8 जून को विशाल रैली और आम सभा होगी। इस विशाल रैली और आम सभा में परंपरागत वेशभूषा में सभी को उपस्थित होने की अपील जनजाति सुरक्षा मंच ने की है।

Read more : पटनायक ने मंत्रिपरिषद से हटाए गए बीजद नेताओं से की मुलाकात, संगठन के लिए काम करने का दिया सुझाव