दुर्ग, रिसाली। घर में पानी को लेकर बेफिक्र है तो अलर्ट हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 7 दिनों तक नगर निगम का पानी नहीं आएगा। फिलहाल नगर निगम ने पानी की समस्या से निजात दिलाने टैंकर की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, मध्य प्रदेश की योजनाओं के लोकार्पण का किया अनुरोध
दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम ने जानकारी दी है। बताया है कि रूआबांधा ओवर हेड मरम्मत कार्य होगा। जिसके चलते पानी की सप्लाई बंद रहेगी। अगले 7 दिनों तक आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान करीब 4 हजार घरों में निगम का पानी नहीं आएगा। टैंकर के माध्यम से जल प्रदाय की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा, स्टेट प्रमोशन पॉलिसी पर मंथन कर रही राज्य सरकार