Dantewada Naxal Surrender: दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई मुठभेड़ में रहे शामिल

दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...Dantewada Naxal Surrender: Dantewada police got a big success, 8 Naxalites including two rewarded

Dantewada Naxal Surrender: दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई मुठभेड़ में रहे शामिल

Dantewada Naxal Surrender | Image Source | IBC24 File

Modified Date: April 12, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: April 12, 2025 2:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,
  • दो इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,
  • सभी कई मुठभेड़ में थे शामिल ,

दंतेवाड़ा: Dantewada Naxal Surrender:  जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो इनामी नक्सलियों सहित कुल 8 नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया। सभी नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

Read More : Bird Flu in Shahdol: हो जाइए अलर्ट! एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कौओं की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

Dantewada Naxal Surrender:  पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर 50-50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे और कई मामलों में पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। एसपी गौरव रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास नीति और आत्मसमर्पण योजनाओं के चलते लगातार नक्सली हिंसा से तंग आकर युवा आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

 ⁠

Read More : Sakti Murder Case Update: युवक की हत्या कर शव को घर में दफनाने का सनसनीखेज मामला, 8 माह बाद खुला खौफनाक राज, जानकर रह जाएंगे दंग

Dantewada Naxal Surrender:  इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। आत्मसमर्पण की यह कार्रवाई न सिर्फ सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है, बल्कि यह संकेत भी है कि अब नक्सली संगठन अपने ही सदस्यों का भरोसा खोते जा रहे हैं।प्रशासन और पुलिस की ओर से यह अपील की गई है कि जो भी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है, उसका स्वागत है। सरकार की पुनर्वास योजनाएं उन्हें बेहतर जीवन जीने का अवसर देने के लिए तत्पर हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।