Kawardha News
रायपुर: Demonstration of education workers widows : राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर लगभग एक साल से प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। यह सभी महिलाएं योग्यता अनुसार नौकरी की मांग कर रही थी।
Demonstration of education workers widows : मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षाकर्मियों की विधवाएं बीते 308 दिनों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। वहीं, आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद शिक्षाकर्मियोंकी विधवाओं ने प्रदर्शन खत्म किया है। शिक्षाकर्मियों की विधवाओं को भरोसा दिलाया गया है कि उन सभी को कलेक्टर दर पर नियुक्ति मिलेगी। बता दें कि, शिक्षाकर्मीयों की विधवाएं योग्यता अनुसार कोई भी नौकरी की मांग कर रही थी।