BSP को महंगी पड़ सकती है श्रमिकों की नाराजगी, इस मांग को लेकर आज से शुरू होगा स्टील वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन

BSP को महंगी पड़ सकती है श्रमिकों की नाराजगी, इस मांग को लेकर आज से होगा स्टील वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन Demonstration of steel workers union

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

 Demonstration of steel workers union: भिलाई। टाउनशिप में आज से बीएसपी के खिलाफ श्रमिक संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन वेतन समझौता के लिए किया जा रहा है। बता दें कि बीएसपी के इस्पात श्रमिक मंच और स्टील वर्कर्स यूनियन संयुक्त रूप से 39 माह के एरियर्स भुगतान की मांगों को लेकर बीएसपी के खिलाफ आज से प्रदर्शन करेंगे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: राजधानी में आज से बंद हो जाएंगी ये शराब की दुकानें ! जानें क्या होगी नई व्यवस्था 

 Demonstration of steel workers union: ज्ञात हो कि सितंबर से भिलाई स्टील प्लांट के भीतर लागू किये जा रहे क्यूआर कोड सिस्टम का कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया था। इसी को लेकर मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन बीएमएस ने प्रबंधन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से फैसला बदलने की मांग की थी। वहीं चेतावनी भरे लहजे में ये बात भी स्पष्ठ कर दी थी कि विरोध के बावजूद यदि प्रबंधन क्यूआर कोड सिस्टम लागू करता है। तो बीएसपी प्रबंधन को श्रमिकों का कड़ा विरोध और बड़ा आंदोलन झेलना पड़ सकता है।

Read more: Health Tips: ऐसे करें सुबह की शुरुआत, पॉजिटिव रहेगा सारा दिन, अपनाएं ये 5 तरीके 

 Demonstration of steel workers union: बता दें कि बीएसपी प्रबंधन ने कर्मियों के वाहनों में क्यूआर कोड लगाया है और प्लांट के सभी एंट्री एग्जिट गेटों पर सिस्टम डेवलप कर कर्मियों पर नज़र रखने की प्रबंधन ने तैयारी की है। ऐसे में श्रमिक संगठन इस सिस्टम के कर्मियों को चोर साबित करने की संज्ञा दे कर इसे कतई लागू न करने की मांग पर अड़े है।

और भी है बड़ी खबरें…