Dhamtari News: धर्मांतरण विवाद के बाद सुलह, हिंदू धर्म अपनाने की लिखित सहमति के बाद हिंदू रीति से हुआ मृतका का अंतिम संस्कार

Dhamtari News: नगरी-सिहावा क्षेत्र के बोराई गांव में उस वक्त तनाव फैल गया। जब साहू परिवार की महिला पुनिया बाई के निधन के बाद उनके शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी।

Dhamtari News: धर्मांतरण विवाद के बाद सुलह, हिंदू धर्म अपनाने की लिखित सहमति के बाद हिंदू रीति से हुआ मृतका का अंतिम संस्कार
Modified Date: December 26, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: December 26, 2025 10:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शव दफनाने को लेकर गांव में तनाव और बवाल की स्थिति
  • परिवार ने लिखित रूप में हिंदू धर्म में लौटने की सहमति दी
  • पूरे विधि-विधान और हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार 

धमतरी: Dhamtari News, धमतरी जिले के नगरी–सिहावा क्षेत्र के बोराई गांव में धर्मांतरण को लेकर गुरुवार को उपजा विवाद आखिरकार सुलह के बाद शांत हो गया। धर्मांतरित महिला पुनिया बाई के निधन के बाद शव दफनाने को लेकर गांव में तनाव और बवाल की स्थिति बन गई थी। देर रात प्रशासन, पुलिस, समाज के प्रतिनिधियों और परिवार के बीच हुई लंबी बैठक के बाद परिवार ने हिंदू धर्म अपनाने की लिखित सहमति दी। इसके बाद आज शुक्रवार को पुनिया बाई साहू का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया !

नगरी-सिहावा क्षेत्र के बोराई गांव में उस वक्त तनाव फैल गया। जब साहू परिवार की महिला पुनिया बाई के निधन के बाद उनके शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी। जानकारी सामने आते ही गांव के सर्व समाज और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला गरमा गया और गांव में बवाल जैसे हालात बन गए।

परिवार ने लिखित रूप में हिंदू धर्म में लौटने की सहमति दी

स्थिति बिगड़ती देख जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक भी सहमति नहीं बन सकी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके बाद रात में प्रशासन, पुलिस अधिकारी, समाज के प्रतिनिधि और धर्मांतरित परिवार के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक में काफी देर तक चर्चा हुई अंततः परिवार ने लिखित रूप में हिंदू धर्म में लौटने की सहमति दी।

 ⁠

Dhamtari News , इस लिखित सहमति पत्र में परिवार ने स्वीकार किया कि वे बहकावे में आकर ईसाई समाज के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। अब वे पूर्ण रूप से मुख्यधारा में लौटते हुए हिंदू रीति-रिवाज, क्षेत्रीय देवी-देवताओं की पूजा और सामाजिक पर्व-त्योहारों में सहभागिता करेंगे। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार से ईसाई धर्म या प्रचारकों से कोई संबंध नहीं रखने की बात कही गई। परिवार की सहमति के बाद गांव के सर्व समाज, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी। इसके बाद तनावपूर्ण माहौल पूरी तरह शांत हुआ और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पर सहमति दी गई।

पूरे विधि-विधान और हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार

आज पुनिया बाई साहू का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान और हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के लोग मौजूद रहे। गांव में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। धर्मांतरण को लेकर उपजे इस विवाद ने एक बार फिर सामाजिक समरसता और संवाद की जरूरत को सामने रखा है। प्रशासन, समाज और परिवार के बीच आपसी बातचीत से मामला शांत हुआ और कानून व्यवस्था बनी रही, फिलहाल बोराई गांव में शांति का माहौल है !

इन्हे भी पढ़ें :


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com