Publish Date - August 10, 2025 / 03:38 PM IST,
Updated On - August 10, 2025 / 03:38 PM IST
Dhamtari Road Accident/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
राखी के दिन धमतरी में मातम:
24 घंटे में 11 हादसे,
1 की मौत, 17 घायल,
धमतरी: Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन का पर्व इस बार धमतरी जिले में कई परिवारों के लिए खुशियों की बजाय दर्दभरी यादें छोड़ गया। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कुल 11 सड़क हादसे हुए। इनमें 17 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ज़्यादातर हादसे उन लोगों के साथ हुए जो राखी बाँधने या बँधवाने के लिए सफ़र कर रहे थे।
Dhamtari Road Accident: धमतरी में राखी के दिन सड़क हादसों की लहर ने खुशियों का रंग फीका कर दिया। जिले के विभिन्न इलाक़ों में कुल 11 हादसों की सूचना मिली। इनमें 17 लोग घायल हुए हैं कई की हालत गंभीर है। सबसे बड़ा हादसा भखारा के पास हुआ जहाँ एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Dhamtari Road Accident: ग्रामीणों की मदद से उसे ज़िला अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा हादसों के कारणों की जाँच की जा रही है। वहीं मृतक की शिनाख्त का भी प्रयास जारी है, जबकि घायल अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं। रक्षा बंधन का यह दिन कई घरों में जश्न की जगह ग़म का सबब बन गया।
"धमतरी सड़क हादसे" रक्षाबंधन के दिन यानी राखी पर्व के दौरान हुए। अधिकतर लोग राखी बाँधने या बँधवाने के लिए सफर कर रहे थे, उसी दौरान तेज़ रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से 11 हादसे हुए।
"धमतरी सड़क हादसे" में कितने लोग घायल और मृत हुए?
इन "धमतरी सड़क हादसे" में कुल 17 लोग घायल हुए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सबसे गंभीर "धमतरी सड़क हादसा" कहाँ हुआ?
सबसे गंभीर "धमतरी सड़क हादसा" भखारा के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने एक पैदल व्यक्ति को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या "धमतरी हादसे" में मृतक की पहचान हो पाई है?
नहीं, अभी तक "धमतरी हादसे" में मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
"धमतरी सड़क हादसे" की जाँच कौन कर रहा है?
सभी "धमतरी सड़क हादसे" की जाँच स्थानीय पुलिस कर रही है और घायलों को अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जा रहा है।