MCB News: एक सप्ताह पहले ही मनाया गया दीपावली उत्सव, जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए पटाखे, मिठाई और चॉकलेट

Diwali celebration with needy children: दरअसल, इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के स्कूली बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटना और उन्हें त्यौहार की उमंग से भर देना था।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 09:12 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 09:12 PM IST

MCB News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने बांटी खुशियां
  • ग्रामवासियों ने की अनूठी पहल की सराहना 
  • कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के स्कूली बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटना

मनेंद्रगढ़: MCB News, सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने दीपावली के एक सप्ताह पहले ही दीवाली उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के घुटरा हाईस्कूल में किए गए इस आयोजन का नेक उद्देश्य था। दरअसल, इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के स्कूली बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटना और उन्हें त्यौहार की उमंग से भर देना था।

ग्रामवासियों ने की अनूठी पहल की सराहना

Diwali celebration with needy children, इस अवसर पर आसपास के दस गाँव के लगभग तीन सौ स्कूली बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया । बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू का शो रखा गया था। जिसे देखकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो उठे। वहीं जादू शो के बाद सभी बच्चों को भोजन कराया गया। भोजन के बाद संस्था के द्वारा बच्चों को मिठाई, चॉकलेट और पटाखे वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने भी उपस्थित होकर इस अनूठी पहल की सराहना की।

read more: विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी होगा : पवार ने ‘हिंदुओं से खरीदारी करने’ की टिप्पणी पर कहा

मंच द्वारा जरूरतमंद बच्चों और ग्रामीण समुदायों के बीच जाकर खुशियाँ बाँटने का प्रयास किया गया। जिससे कोई भी बच्चा खुद को समाज से अलग महसूस ना करे। इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाते हैं। इस पहल ने वास्तव में दीपावली की भावना खुशियाँ बाँटने और दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने को साकार किया है।

read more: भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

read more: नैटको फार्मा दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एडकॉक इंग्राम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करेगी

शीर्ष 5 समाचार