रायपुर। new dean of Raipur Medical College : डॉ. तृप्ति नागरिया रायपुर मेडिकल कॉलेज की नई डीन होंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर नई डीन की नियुक्ति की है।
इसके अलावा बिलासपुर सिम्स और कांकेर मेडिकल कॉलेज में नई डीन की नियुक्ति हुई है। जारी आदेश के अनुसार डॉ. केके सहारे को बिलासपुर और डॉ. एमएल गर्ग को कांकेर मेडिकल कॉलेज के डीन की जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum