दुर्ग के स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा से अचानक हट गया सिंदूर और घी का लेप? दर्शन करने किल्ला मं​दिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा से सिंदूर और घी का लेप अचानक हट गया? ! paste of vermilion and ghee suddenly go away from the self-styled god?

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 11:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

This browser does not support the video element.

दुर्ग: सोशल मीडिया में वायरल हुए एक खबर के बाद दुर्ग के सैकड़ों साल पुराने किल्ला मंदिर में अचानक दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी।

Read More: बच्चों को क्या इंग्लिश सिखाएंगे ये शिक्षक, जिन्हें खुद नहीं आती मदर-फादर की स्पेलिंग? शिक्षा मंत्री बोले- जंग लग गया है कोरोना काल में

दरअसल किल्ला मंदिर स्थित स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा से सिंदूर और घी का लेप अचानक हट गया और ये खबर जैसे ही शहर में फैली, मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। आज सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। भगवान हनुमान जी को नया चोला धारण कराया गया है।

Read More: इस बार 9 नहीं बल्कि आठ दिन की नवरात्रि, तृतीया-चतुर्थी एक ही दिन, एक साथ होगी मां चंद्रघंटा और कुष्मांडा की पूजा