6 laborers died due to high tension wire
Action on hookah running in CG Durg’s restaurant : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग में बडी कार्रवाई की गई है। एक रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का पर कार्रवाई की गई है। रेस्टोरेंट संचालक भावेश रत्नानी को गिरफ्तार किया गया है। जेवरा सिरसा के ममता किचन रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई है। हुक्का सहित कई सामग्री जब्त किया गया है। CSP के स्पेशल स्क्वाड ने कार्रवाई की। जेवरा सिरसा पुलिस चौकी ने कार्रवाई की है।
read more : ऋषभ पंत की हालत में हुआ सुधार, खुद ट्वीट कर लिखी ये बात, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर