Reported By: Akash Rao
,Baby Swap In Durg: IBC24
दुर्ग : Baby Swap In Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की अदला-बदली का चौंकाने वाला मामला सामने आया था। आखिरकार, इस संवेदनशील प्रकरण में DNA रिपोर्ट आने के बाद बच्चों को उनकी असली माताओं को सौंप दिया गया। 23 जनवरी को दुर्ग जिला अस्पताल में दो गर्भवती महिलाएं शबाना और साधना ने दो स्वस्थ लड़कों को जन्म दिया। अस्पताल में बच्चों के हाथों में उनकी माताओं के नाम के टैग लगाए गए थे, लेकिन अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण दोनों नवजातों की अदला-बदली हो गई।
Baby Swap In Durg : शबाना के परिवार को जब इस गड़बड़ी का एहसास हुआ, तो वे तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को इस बारे में जानकारी दी। जब साधना को अपने बच्चे को सौंपने के लिए कहा गया, तो उसने इसे मानने से इनकार कर दिया और दावा किया कि बच्चा उसी का है। इससे मामला और पेचीदा हो गया, जिसके बाद शबाना का परिवार DNA टेस्ट की मांग करने लगा।
Baby Swap In Durg : दुर्ग कलेक्टर और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के निर्देश पर तीन दिन पहले DNA टेस्ट करवाया गया। आज उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें शबाना और साधना को उनके जैविक शिशुओं की पहचान करवाई गई और नवजातों को सही मांओं को सौंप दिया गया। DNA रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों परिवारों ने संतोष व्यक्त किया और कहा कि “हमें हमारा अपना बच्चा मिल गया, यही हमारी सबसे बड़ी खुशी है।” वहीं, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे हैं। अधिकारियों ने कहा कि “यह एक बड़ी लापरवाही है, और इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API