Publish Date - July 31, 2025 / 01:17 PM IST,
Updated On - July 31, 2025 / 01:17 PM IST
Bhilai News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
भिलाई में लोन ठगी का मामला,
मास्टरमाइंड महिला के बाद पति गिरफ्तार,
बेटी और दामाद की तलाश जारी,
भिलाई: Bhilai News: गरीब और कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के नाम पर धोखाधड़ी कर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश होते ही एक-एक कर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। मामले में मुख्य आरोपी नेमा गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद अब उसका पति ईश्वरी गोस्वामी भी सुपेला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। वहीं, पुलिस उसकी बेटी और दामाद की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
Bhilai News: एएसपी पद्मश्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में गिरफ्तार की गई नेमा गोस्वामी से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि इस ठगी के पूरे नेटवर्क में उसका पति, बेटी और दामाद भी सक्रिय रूप से शामिल थे। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पति ईश्वरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।
Bhilai News: अब सुपेला पुलिस अन्य दो आरोपियों नेमा की बेटी और दामाद की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। पुलिस का मानना है कि ये तीनों मिलकर गरीब और अनपढ़ महिलाओं को झांसा देकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे और फिर उनके नाम पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से फर्जी तरीके से लोन निकालते थे।