Reported By: Komal Dhanesar
,WhatsApp Investment Scam/ Image Source : AI
भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे के लालच में एक बार फिर साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी कर ली। ( Bhilai Online Scam )बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू शातिर ठगों के चंगुल में फंस गए और 28 लाख 50 हजार रुपए गंवा बैठे। शिकायत मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर थाने को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर 7 के रहने वाले बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू को व्हाट्सएप पर फोन आया। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि यदि वह स्टॉक मार्केट में निवेश कर इंश्योरेंस कंपनी में बड़ी रकम लगाएंगे तो उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। ( Chhattisgarh news )लिंक पर क्लिक करते ही उनका नंबर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में शामिल होने के बाद उन्हें शेयर मार्केट से संबंधित पूरी जानकारी और लाभ कमाने के तरीके बताए गए।
शुरुआत में उन्होंने 70 हजार रुपए का निवेश किया और उन्हें 50 हजार रुपए का प्रॉफिट दिखाया गया। (Bhilai latest news )इसके बाद उन्हें प्रलोभन देकर उसी एकाउंट में 67 लाख रुपए निवेश करने को कहा गया, लेकिन चूंकि उनके पास इतनी रकम नहीं थी, उन्होंने अलग-अलग एकाउंट से कुल 28 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर दिए।
लंबे समय तक लाभ न मिलने पर उन्होंने नंबर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल नंबर बंद था। व्हाट्सएप ग्रुप भी चेक किया तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया था। ( cybercrime Bhilai )इस तरह उन्हें समझ आ गया कि वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं। इसके बाद राजू ने 1930 पर कॉल की और भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर साइबर थाने को सौंप दी और फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।