government is proving to be a boon for women
भिलाई। Dai Didi Clinic For Women: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशा अनुरूप शहरी स्लम क्षेत्रो में दाई दीदी क्लिनिक की शुरुआत की गई है। ये क्लिनिक अब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे है। जहां डॉक्टर खुद मरीजो तक पहुंच रहे है, ये मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्रो में पहुंचकर महिलाओं को बेहतर उपचार प्रदान कर रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Dai Didi Clinic For Women: जहाँ डॉक्टर से लेकर नर्स तक पूरा महिला स्टाफ होने से महिलाएं बेहिचक अपनी शारिरिक समस्याएं चिकित्सको के सामने रख रही है। वहीं साधन और वक्त के आभाव में अस्पताल तक न पहुंच पा रही महिलाएं मोहल्ले में पहुंचने वाले इस क्लीनिक का भरपूर लाभ उठा रही हैं। जहां महिलाओं के लिए कई प्रकार के जांच की सुविधा तो है ही साथ ही निशुल्क दवाएं भी उन्हें इस दाई दीदी क्लिनिक में प्राप्त हो रही है।
Dai Didi Clinic For Women: भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अब तक लगे करीब 500 शिविरों में 40 हज़ार से ज्यादा महिलाओं ने लाभ लिया है। महिलाएं इसके लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार मान रही है।