CG Coach Heart Attack Death: छत्तीसगढ़ में फुटबॉल कोच की मौत.. मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मना रहे थे जश्न, इस जिले का मामला
कोच के आकस्मिक निधन से उनके परिजन और खिलाड़ियों में शोक का माहौल है।
Football Coach Heart Attack Death in Durg || Image- IBC24 News File
- जीत का जश्न मना रहे फुटबॉल कोच को मैदान में आया हार्ट अटैक।
- अस्पताल ले जाया गया कोच, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किया मृत घोषित।
- भिलाई निवासी कोच की मौत से खिलाड़ियों और परिजनों में शोक की लहर।
Football Coach Heart Attack Death in Durg: दुर्ग: जिले के रिसाली इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फुटबॉल कोच की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह घटना मैच के दौरान सामने आई है।
दरअसल मैच में जीत के बाद फुटबॉल के कोच दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान में जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Football Coach Heart Attack Death in Durg: जानकारी के अनुसार फुटबॉल का यह मुकाबला जिले के रिसाली इलाके में आयोजित कराया गया था। मृत फुटबॉल कोच भिलाई के बजरंग पारा के रहने वाले बताये जा रहे है। बहरहाल कोच के आकस्मिक निधन से उनके परिजन और खिलाड़ियों में शोक का माहौल है।

Facebook



