MLA Rikesh Sen Viral Video: ‘तालाब नहीं…अब वार्डों का नाम बदलवाउंगा’ जमकर फजीहत होने के बाद विधायक रिकेश सेन ने खेला नया दांव
MLA Rikesh Sen Viral Video: 'तालाब नहीं...अब वार्डों का नाम बदलवाउंगा' जमकर फजीहत होने के बाद विधायक रिकेश सेन ने खेला नया दांव
Bhilai BJP MLA rikesh sen video viral
भिलाई: MLA Rikesh Sen New Stunt छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के वीडियो ने खलबली मचा दी है। इस वीडियो में विधायक रिकेश सेन एक युवक का जबड़ा पकड़कर उसे धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रिकेश सेन चौतरफा घिर गए हैं। वहीं, अब रिकेश सेन ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। रिकेश सेन ने नया दांव खेलते हुए वैशालीनगर विस के पांच वार्डों का नाम बदलने का प्रस्ताव देने की बात कही है। उन्होंने एमआईसी को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजने की बात कही है।
MLA Rikesh Sen New Stunt रिकेश सेन ने तालाब नामकरण विवाद को नया मोड़ देते हुए कहा है कि वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र. के पांच वार्डों का नाम कांग्रेसी नेताओं के नाम पर है, जिसे अब बदलकर छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं के नाम पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में वो एमआईसी को प्रस्ताव भेजेंगे।
वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला युवा अध्यक्ष चेतन चंदेल ने कहा है कि कल विधायक के पास तालाब के नामकरण को लेकर गए थे, लेकिन विधायक नाराज हो गए। उन्होंने जो व्यवहार किया है वह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। आज छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की मीटिंग भी रखी गई, निर्णय के बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी।
गौरतलब हे कि 2 दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जिस नकटा तालाब का नामकरण लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के विरोध का विरोध करते हुए एक युवक ने रिकेश सेन से ऐसा नहीं करने की बात कही, लेकिन युवक की बात सुनते ही विधायक रिकेश सेन भड़क गए और उन्होंने युवक का जबड़ा पकड़ लिया। इतना ही विधायक रिकेश सेन ने उन्हें धमकी भी दी थी।

Facebook



