Home » Chhattisgarh » Today News Live Update 10 April 2024 Rahul Gandhi's condolence message on Kumhari bus accident
Today Live News & Updates 10th April 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
यूनियन होम सेकेट्री भारत सरकार अजय कुमार भल्ला और आईबी के डायरेक्टर तपन कुमार डेका पहुँचे रायपुर …
दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे है रायपुर…
नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में ले रहे गृह विभाग , पुलिस विभाग और अर्ध सैनिक बल के अफसरों की बैठक ,
7 घंटे से चल रही है बैठक ,
बैठक में लोकसभा चुनाव और नक्सल मुद्दे पर हो रही है चर्चा.....
बैठक में झारखंड , आंध्रप्रदेश और ओडिशा के DGP भी आन लाइन जुड़े ...
इंदौर : डीआरआई की टीम ने 4.94 किलो सोना बरामद किया
पकड़े गए सोने की कीमत 2.94 करोड़ रुपए
शारजाह से इंदौर आ रहे युवक से बरामद हुआ सोना
फ्लाइट IX - 256 से आया था युवक
जूते के सोल और अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया था सोना
मुखबिर की सूचना पर डीआरआई की टीम ने की कार्रवाई
पेस्ट के फॉर्म में लेकर आया था सोना
दिल्ली: दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, " अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली-पंजाब की सरकार को गिराना है...सबको लगेगा कि हमें राज कुमार आनंद से नफरत है... वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और उन्हें डर था कि ईडी उन्हें ले जाएगी और उन्हें कई साल तिहाड़ जेल में बिताने पड़ सकते हैं। हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं है मुझे लगता है कि वो डर गए थे और उन्होंने पार्टी सहयोगियों से कहा था कि जब भी वह सक्रिय होते हैं, उन्हें एक फोन आता है...इस तरह दलित समुदाय से आने वाले एक निर्वाचित विधायक और दिल्ली के मंत्री को धमकी दी जा रही है। जरा कल्पना करें कि जब वे (भाजपा) चुनाव जीतेंगे तो क्या होगा।”
भाजपा सांसद जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका को कच्चातीवु द्वीप देने में कांग्रेस और डीएमके की भूमिका के बारे में सारी जानकारी का खुलासा किया...इस संबंध में भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में कांग्रेस सक्षम नहीं है। उन्हें कम से कम देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उस द्वीप पर कोई नहीं रहता है तो इसलिए यह हमारे लिए प्राथमिकता नहीं है...हमारी मांग है कि वे देश से माफी मांगें..."
पटना (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "ये लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे और बिहार की तरक्की की बात नहीं करेंगे।...हम गृह मंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप बिहार के लिए जितने भी वादे किए थे क्या वो पूरे हुए हैं? आप ये नहीं बता रहे हैं कि आपने कितनी नौकरियां दीं, अग्निवीर योजना आप क्यों लाए? महंगाई क्यों नहीं खत्म की?....वो बस धर्म की बात कर रहे हैं यही गृह मंत्री ने दो महीने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं तो कब कैसे दरवाजे खुल गए? इस पर जवाब नहीं दिया।....ये सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं.."
बीकानेर, राजस्थान: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हर कोई जानता है कि इस चुनाव में देश पीएम मोदी की गारंटी पर अपना भरोसा दिखाएगा...विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं और नीतियों पर नजर डालें तो पीएम मोदी की गारंटी ने पिछले 10 वर्षों में एक रिकॉर्ड बनाया है...हमें विश्वास है देश इन गारंटियों को आगे बढ़ाने में हमारा समर्थन करेगा।"
गया (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पीएम मोदी ने 10 साल में देश के 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो प्रति माह और प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया। पीएम मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनाए, 4 करोड़ लोगों को घर दिया...और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया।...पहले गरीब के घर में बीमारी आती थी, तो बाप ही 10-15 दिन बाद बेटे से कहता था, बेटा घर ले जाओ मैं तो बीमारी से मरूंगा, लेकिन मेरे इलाज के कर्ज के तले तेरा परिवार भी मर जाएगा। आज किसी के बाप को ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में बैठा हुआ उनका बेटा पीएम मोदी, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाता है। पीएम मोदी ने देश को नक्सलवाद से मक्त कराने का काम किया है।"
लखनऊ (यूपी): यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "2022 से पहले कभी अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की बात की? जब मैं अखिलेश यादव के साथ गया तब उन्हें जातिगत जनगणना समझाया। तब उन्हें याद आया कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। 5 साल वह सीएम थे नीतीश जी से सीख लिए होते तब तो मैं मानता कि वह जातिगत जनगणना के पक्षधर थे.."
राज कुमार आनंद ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था कि 'राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा'...आज राजनीति नहीं बदली है लेकिन राजनेता बदल गए हैं। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।"
अलवर, राजस्थान: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहाहैं, "आप लोगों का 'जोश' देख रहे हैं, यह प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का नतीजा है। मैंने अलवर और तिजारा में जो 'जोश' देखा है, उससे पता चलता है कि हमें राजस्थान में 25/25 सीटें मिलेंगी...कांग्रेस का खेल खत्म हो गया है। अब लोग भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।"
लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "सबका विश्वास और सबका विकास के प्रति जो विश्वास है ये हमारे पीएम मोदी की तरफ है, पीएम मोदी ने भारत में काम कर एक स्तंभ स्थापित किया है और उन्होंने अपने कार्य से सिद्ध किया है कि वह 365 दिन लगातार जनता के बीच में हैं उनको हटा पाना संभव नहीं है इन छोटे-मोटे गठबंधनों की।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का हम स्वागत करते हैं...समाजवादी पार्टी संघर्ष से पैदा हुई पार्टी है, तो निश्चित तौर से मेरा मानना है कि जो उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया है वो आमजन के हित के लिए होगा..."
मेरठ (यूपी): सार्वजनिक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक तरह भारत 4 वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सौगात दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनिया के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। ये परिवर्तन है कि अच्छा नेतृत्व होता है तो देश बुलंदियों तक पहुंचता है और गलत लोग चुने जाते हैं तो पाकिस्तान जैसी हालत हो जाती है..."
मंडला, मध्य प्रदेश: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से 10 साल प्रधानमंत्री रहते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूल मंत्र मानते हुए, देश के गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया है...आज देश की जनता उन्हें चाहती है...देश को विश्वगुरु बनाना है...तीसरी बार आवश्यकता है कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें...कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है...कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं..."
खरगोन-
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से डेढ़ लाख की ठगी
महिला सपना चौहान ने SP से मुलाकात कर की शिकायत
ANM की नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे थे साढे तीन लाख रुपये
सनावद में पदस्थ सरकारी शिक्षक सिद्दीक पर ठगी का आरोप
जेल में बंद है आरोपी, इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार
नकली नोट के मामले में किया था गिरफ्तार
इंदौर : आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर ट्रैफिक जवान ने युवक से ले लिए रूपए
बिना लाइसेंस चला रहा था दोपहिया वाहन, ट्रैफिक पुलिस आरक्षक दीपक भूरिया ने लिए रुपए
राजवाड़ा क्षेत्र में चेकिंग के लिए रोका था दोपहिया वाहन
फरियादी से पहले भी एक अन्य वाहन चालक से रुपए लेता आ रहा है नजर
फरियादी से बोला आदर्श आचार संहिता समझता है, वाहन पकड़ लिया तो छूटेगा नही, ला 100 रुपए ला
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यातायात पुलिस मामले की जॉच में जुटी
कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।"
#WATCH कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे… pic.twitter.com/ro3LEAZJg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
कवासी लखमा का मोदी और पुलिस को मारने वाला बयान
लखमा के बयानों पर मंत्री OP चौधरी ने कहा
कांग्रेस नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं
कांग्रेस बस्तर को हिंसा का रास्ता दिखा रही है
हमारी सरकार बस्तर में विकास कार्य करा रही हैं
कांग्रेस राजनीतिक लड़ाई की जगह हिंसा पर उतर आई है
आखिर कांग्रेस हिंसा से कितना नुकसान पहुंचाना चाहती है?
जीरम घटना में कवासी लखमा पर कई सवाल उठे थे
अस्पताल में भर्ती लखमा और महंत का विडियो सबने देखा
चिरमिरी-
मूलभूत सुविधा नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन हुआ समाप्त
CSP और तहसीलदार ने समस्या का हल करवाने का दिया आश्वासन
सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे लोग
चिरमिरी बैकुंठपुर मुख्य मार्ग में कर रहे थे प्रदर्शन
गेल्हापानी के आक्रोशित लोगों ने किया था चक्काजाम
लोस चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का लिया है निर्णय
जबलपुर...निजी स्कूलों और बुक सेलर्स के बीच चल रहे सिंडिकेट का मामला
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया खुलासा
जाँच में 90 प्रतिशत किताबों में पाया गया फर्जी आईएसबीएन नंबर
40 प्रतिशत तक मुनाफ़े में बेची जा रही थी किताबें
जानबूझकर किसी भी विषय की महँगी किताबों को ख़रीदने अभिभावकों पर बनाया जा रहा था दबाव
प्राइवेट बुक सेलर्स और निजी स्कूलों के बीच का ये गठजोड़ एक नेशनल सिंडिकेट कलेक्टर
हम फिर भी सुनवाई का देंगे एक अवसर
अनियमितता पाये जाने पर दर्ज होगी FIR
जाँच में निजी स्कूल, प्राइवेट बुक सेलर और पब्लिशर का एक माफिया गिरोह आ सकता है सामने
बैतूल में नई चुनाव तारीखों का ऐलान
बैतूल में दूसरे की जगह तीसरे चरण में होगा मतदान
26 अप्रैल की जगह 7 मई को होगी वोटिंग
बसपा प्रत्यशी अशोक भलावी के निधन के चलते हुआ तारीखों में बदलाव
19 अप्रैल तक नॉमिनेशन 20 को होगी स्क्रूटनी
22 अप्रैल को होगी नाम वापसी
भोपाल
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का बयान...
सीएम मोहन यादव के राहुल गांधी पर बयान पर बोले तनख़ा...
मुझे मोहन यादव के कमेंट पर तरस आता है...
जब सीएम के स्तर का आदमी विपक्षी नेता पर व्यक्तिगत कमेंट करने लगता हैं...
ये कमेंट राहुल गांधी की बजाय खुद मोहन यादव को रिफ्लेक्ट करता है...
कोई भी सभ्य, समझदार और पढ़ा लिखा आदमी ऐसा कमेंट नहीं करेंगा...
पश्चिम बंगाल: CAA पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, ''मैं बंगाल के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करने आया हूं. हमने एक कानून पास किया है, ममता दीदी बंगाल के लोगों को यह कहकर गुमराह कर रही हैं कि आप लगाओगे तो आपका.'' नागरिकता चली जाएगी. मैं आज आपसे कहने आया हूं कि जो भी शरणार्थी आए हैं वो बिना डरे आवेदन करें, किसी पर कोई केस नहीं चलेगा. ये मोदी सरकार का कानून है, इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकता. ..वह लाल कालीन बिछाकर रोहिंग्याओं का स्वागत करती है और शरणार्थियों को गुमराह कर रही है, बंगाल के सभी शरणार्थियों को बिना डरे आवेदन करना चाहिए...''
#WATCH | West Bengal: On CAA, Union Home Minister Amit Shah says, "I have come to appeal to the people of Bengal with folded hands. We have passed a law, Mamata Didi is misleading the people of Bengal by saying that if you apply, your citizenship will be lost. I have come today… pic.twitter.com/xyCAymbQJZ
— ANI (@ANI) April 10, 2024
दिल्ली
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट
लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान
UP से 7, पं. बंगाल से 1, चंडीगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान
चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा
चंडीगढ़ से संजय टंडन होंगे उम्मीदवार
मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट
राजिम
वन विभाग ने लकड़ी का बड़ा जखीरा किया बरामद
अवैध तरीके से प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी कर रहे थे
एक ट्रक लकड़ी वन अमला ने किया जब्त
मुखबिर की सूचना पर देर रात वन विभाग ने कार्रवाई
कांकेर से अवैध लकड़ी का परिवहन कर भाटापारा ले जाने की थी तैयारी
जम्मू-कश्मीर: कठुआ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। दूसरी तरफ 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।"
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान...
कांग्रेस समतामूलक पार्टी...
जनता की हिस्सेदारी की गारंटी दे रही है कांग्रेस...
सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस...
जाति आधारित जनगणना क्यों नही हो रही है...
2021 की जनगणना नहीं हुई और इसे लेकर कोई जानकारी नहीं राखी सरकार ने...
जब तक जातिगत गणना नही की जायेगी तब तक समाज में किसकी भूमिका कितनी जानकारी नहीं...
रायपुर
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव की पीसी
कहा, कांग्रेस की पहचान भ्रष्टाचारी सरकार के रूप में रही
जब जब कांग्रेस को मौका मिला लूटने का काम किया
कांग्रेस ने भ्रम फैलाया कि वो किसानों के मसीहा है
कांग्रेस के भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ को नुकसान हुआ है
चिरमिरी-
मूलभूत सुविधा नही मिलने को लेकर प्रदर्शन
सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोग
चिरमिरी बैकुंठपुर मुख्य मार्ग में नारेबाजी कर हो रहा प्रदर्शन
गेल्हापानी के आक्रोशित नागरिकों ने किया चक्काजाम
लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का लगाया बैनर
मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद
भोपाल...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को होशंगाबाद लोकसभा और 20 अप्रैल को सागर लोकसभा में करेंगे चुनावी रैली....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को पिपरिया और 20 अप्रैल को सागर में चुनावी सभा करेंगे...
पिपरिया होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में शामिल है...
होशंगाबाद लोकसभा से प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी और सागर लोकसभा से प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में करेंगे जनसभा....
होशंगाबाद में 26 अप्रैल को और सागर में 7 मई को होगा मतदान...
अभी तक प्रधानमंत्री के दोनों दौरे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हुए हैं....
सागर दौरे से प्रधानमंत्री पूरे बुंदेलखंड को फोकस कर सकते हैं.....
रायपुर : एम्स के निदेशक अशोक जिंदल ने कुम्हारी के पास हुई बस दुर्घटना के घायलों की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया, "हमारे पास 10 मरीज आए हैं जिनमें से 2 गंभीर थे। जिनमें से एक मरीज की हालत में काफी सुधार आया है। एक मरीज अभी भी गंभीर हालत में है..."
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में रोड शो किया।
#WATCH अल्मोड़ा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में रोड शो किया। pic.twitter.com/8FZbaU2ZlB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
उज्जैन-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
मैं क्या बोलूं उनके बारे में, वह जबरदस्ती के नेता हैं: CM
मूल रूप से राजनीति के लायक नहीं है: CM
उन्होंने महुआ खाकर बता दिया है कि उनके क्या शौक हैं: CM
महुआ खाना और बीनना है, तो हम उनका स्वागत करेंगे: CM
BJP ने सोशल मीडिया में पोस्टर जारी किया
"डिफॉल्टर कांग्रेसियों के काले कारनामे" पोस्टर जारी
पोस्टर में सोनिया गांधी व महंत की फोटो के साथ लिखा
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ही डिफाल्टर है: BJP
महंत सोनिया के घर में झाड़ू-पोछा लगाने को थे तैयार
2013 में महंत ने सोने की लालच में कराई थी खुदाई
कांग्रेस ने सिंहदेव को CM बनाने के वादे को पूरे नहीं
रायपुर
सीएम के बयान विधर्मी हिंदुओ को तोड़ने का प्रयास कर रहे, पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
ये कैसे सनातन और सनातनियों के खिलाफ जहर उगलते है
ये कौन लोग हैं जनता इन्हे बखूबी पहचान चुकी है
कांग्रेस पार्टी ने पाप किया
कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया
जब कोई निमंत्रण देता है उसे ठुकराया नहीं जाता
आपकी इच्छा नहीं थी तो आप नहीं जाते
निमंत्रण ठुकराकर कितना बड़ा अपमान कांग्रेस ने किया
देश की जनता देख रही हैं कौन हैं विधर्मी
रायपुर
इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छग घटना स्थल पहुंची
चेयरमेन एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर जांच शुरू
प्रारंभिक तौर पर सड़क पर सेफ्टी मापदंड की कमी है - संजय शर्मा
IBC 24 से खास बातचीत में कहा
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेल्लोर में स्वागत किया गया। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेल्लोर में स्वागत किया गया। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/s4wLWUumS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की समीक्षा की।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की समीक्षा की। pic.twitter.com/pWlWCqk5vR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
रायपुर
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बस दुर्घटना में 13 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया
राज्यपाल ने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें
घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है
Today News Live Update 10 April 2024: दुर्ग:जिले के कुम्हारी क्षेत्र में कल शाम सामने आये भीषण सड़क हादसे और इस हादसे में हुई मौतों पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त किया हैं। (Kaise Hua Kumhari Mein Bus Accident) अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई बस दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की आशा करता हूं।”
Today News Live Update 10 April 2024: पटना (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद तेजस्वी यादव ने कहा, “ये लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे और बिहार की तरक्की की बात नहीं करेंगे।…हम गृह मंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप बिहार के लिए जितने भी वादे किए थे क्या वो पूरे हुए हैं? आप ये नहीं बता रहे हैं कि आपने कितनी नौकरियां दीं, अग्निवीर योजना आप क्यों लाए? महंगाई क्यों नहीं खत्म की?….वो बस धर्म की बात कर रहे हैं यही गृह मंत्री ने दो महीने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं तो कब कैसे दरवाजे खुल गए? इस पर जवाब नहीं दिया।….ये सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं..”
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "ये लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे और बिहार की तरक्की की बात नहीं करेंगे।…हम गृह मंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप बिहार के लिए जितने भी वादे किए थे क्या वो पूरे हुए हैं? आप ये नहीं बता रहे हैं कि… pic.twitter.com/aJGjKfCijV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
नई दिल्ली : Today News Live Update 10 April 2024: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें इसबार बीजेपी ने चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काट दिया है। चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। पवन सिंह का नाम काटकर आसनसोल लोकसभा सीट से आहलुवालिया को उम्मीदवार बनाया है। अहलुवालिया 2019 में दुर्गापुर से चुनाव जीते थे। 2014 में वे दार्जिलिंग सीट से भी सांसद रह चुके हैं।
दिल्ली में BJP ने जिन उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है उस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। UP से 7, पं. बंगाल से 1, चंडीगढ़ से ए प्रत्याशी का ऐलान किया गया है। मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है।
Today News Live Update 10 April 2024: राजधानी रायपुर के कुम्हारी में मंगलवार बीती रात बस हादसे का शिकार हुए मृतकों की संख्या 13 हो गई है। बता दें कि कुम्हारी स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। इस हादसे में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एससडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है।
Fm छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी शोक प्रकट किया है। इस हादसे को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी किया इस आदेश में कहा गया है कि जो भी जिम्मेदार दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब यह कमेटी पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी कि इस हादसे के पीछे की क्या वजह थी। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी।
रायपुर ब्रेकिंग ,
यूनियन होम सेकेट्री भारत सरकार अजय कुमार भल्ला और आईबी के डायरेक्टर तपन कुमार डेका पहुँचे रायपुर …
दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे है रायपुर…
नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में ले रहे गृह विभाग , पुलिस विभाग और अर्ध सैनिक बल के अफसरों की बैठक ,
7 घंटे से चल रही है बैठक ,
बैठक में लोकसभा चुनाव और नक्सल मुद्दे पर हो रही है चर्चा.....
बैठक में झारखंड , आंध्रप्रदेश और ओडिशा के DGP भी आन लाइन जुड़े ...
इंदौर : डीआरआई की टीम ने 4.94 किलो सोना बरामद किया
पकड़े गए सोने की कीमत 2.94 करोड़ रुपए
शारजाह से इंदौर आ रहे युवक से बरामद हुआ सोना
फ्लाइट IX - 256 से आया था युवक
जूते के सोल और अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया था सोना
मुखबिर की सूचना पर डीआरआई की टीम ने की कार्रवाई
पेस्ट के फॉर्म में लेकर आया था सोना
दिल्ली: दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, " अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली-पंजाब की सरकार को गिराना है...सबको लगेगा कि हमें राज कुमार आनंद से नफरत है... वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और उन्हें डर था कि ईडी उन्हें ले जाएगी और उन्हें कई साल तिहाड़ जेल में बिताने पड़ सकते हैं। हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं है मुझे लगता है कि वो डर गए थे और उन्होंने पार्टी सहयोगियों से कहा था कि जब भी वह सक्रिय होते हैं, उन्हें एक फोन आता है...इस तरह दलित समुदाय से आने वाले एक निर्वाचित विधायक और दिल्ली के मंत्री को धमकी दी जा रही है। जरा कल्पना करें कि जब वे (भाजपा) चुनाव जीतेंगे तो क्या होगा।”
भाजपा सांसद जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका को कच्चातीवु द्वीप देने में कांग्रेस और डीएमके की भूमिका के बारे में सारी जानकारी का खुलासा किया...इस संबंध में भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में कांग्रेस सक्षम नहीं है। उन्हें कम से कम देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उस द्वीप पर कोई नहीं रहता है तो इसलिए यह हमारे लिए प्राथमिकता नहीं है...हमारी मांग है कि वे देश से माफी मांगें..."
पटना (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "ये लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे और बिहार की तरक्की की बात नहीं करेंगे।...हम गृह मंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप बिहार के लिए जितने भी वादे किए थे क्या वो पूरे हुए हैं? आप ये नहीं बता रहे हैं कि आपने कितनी नौकरियां दीं, अग्निवीर योजना आप क्यों लाए? महंगाई क्यों नहीं खत्म की?....वो बस धर्म की बात कर रहे हैं यही गृह मंत्री ने दो महीने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं तो कब कैसे दरवाजे खुल गए? इस पर जवाब नहीं दिया।....ये सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं.."
बीकानेर, राजस्थान: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हर कोई जानता है कि इस चुनाव में देश पीएम मोदी की गारंटी पर अपना भरोसा दिखाएगा...विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं और नीतियों पर नजर डालें तो पीएम मोदी की गारंटी ने पिछले 10 वर्षों में एक रिकॉर्ड बनाया है...हमें विश्वास है देश इन गारंटियों को आगे बढ़ाने में हमारा समर्थन करेगा।"
गया (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पीएम मोदी ने 10 साल में देश के 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो प्रति माह और प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया। पीएम मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनाए, 4 करोड़ लोगों को घर दिया...और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया।...पहले गरीब के घर में बीमारी आती थी, तो बाप ही 10-15 दिन बाद बेटे से कहता था, बेटा घर ले जाओ मैं तो बीमारी से मरूंगा, लेकिन मेरे इलाज के कर्ज के तले तेरा परिवार भी मर जाएगा। आज किसी के बाप को ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में बैठा हुआ उनका बेटा पीएम मोदी, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाता है। पीएम मोदी ने देश को नक्सलवाद से मक्त कराने का काम किया है।"
लखनऊ (यूपी): यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "2022 से पहले कभी अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की बात की? जब मैं अखिलेश यादव के साथ गया तब उन्हें जातिगत जनगणना समझाया। तब उन्हें याद आया कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। 5 साल वह सीएम थे नीतीश जी से सीख लिए होते तब तो मैं मानता कि वह जातिगत जनगणना के पक्षधर थे.."
राज कुमार आनंद ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था कि 'राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा'...आज राजनीति नहीं बदली है लेकिन राजनेता बदल गए हैं। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।"
अलवर, राजस्थान: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहाहैं, "आप लोगों का 'जोश' देख रहे हैं, यह प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का नतीजा है। मैंने अलवर और तिजारा में जो 'जोश' देखा है, उससे पता चलता है कि हमें राजस्थान में 25/25 सीटें मिलेंगी...कांग्रेस का खेल खत्म हो गया है। अब लोग भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।"
लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "सबका विश्वास और सबका विकास के प्रति जो विश्वास है ये हमारे पीएम मोदी की तरफ है, पीएम मोदी ने भारत में काम कर एक स्तंभ स्थापित किया है और उन्होंने अपने कार्य से सिद्ध किया है कि वह 365 दिन लगातार जनता के बीच में हैं उनको हटा पाना संभव नहीं है इन छोटे-मोटे गठबंधनों की।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का हम स्वागत करते हैं...समाजवादी पार्टी संघर्ष से पैदा हुई पार्टी है, तो निश्चित तौर से मेरा मानना है कि जो उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया है वो आमजन के हित के लिए होगा..."
मेरठ (यूपी): सार्वजनिक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक तरह भारत 4 वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सौगात दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनिया के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। ये परिवर्तन है कि अच्छा नेतृत्व होता है तो देश बुलंदियों तक पहुंचता है और गलत लोग चुने जाते हैं तो पाकिस्तान जैसी हालत हो जाती है..."
मंडला, मध्य प्रदेश: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से 10 साल प्रधानमंत्री रहते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूल मंत्र मानते हुए, देश के गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया है...आज देश की जनता उन्हें चाहती है...देश को विश्वगुरु बनाना है...तीसरी बार आवश्यकता है कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें...कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है...कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं..."
खरगोन-
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से डेढ़ लाख की ठगी
महिला सपना चौहान ने SP से मुलाकात कर की शिकायत
ANM की नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे थे साढे तीन लाख रुपये
सनावद में पदस्थ सरकारी शिक्षक सिद्दीक पर ठगी का आरोप
जेल में बंद है आरोपी, इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार
नकली नोट के मामले में किया था गिरफ्तार
इंदौर : आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर ट्रैफिक जवान ने युवक से ले लिए रूपए
बिना लाइसेंस चला रहा था दोपहिया वाहन, ट्रैफिक पुलिस आरक्षक दीपक भूरिया ने लिए रुपए
राजवाड़ा क्षेत्र में चेकिंग के लिए रोका था दोपहिया वाहन
फरियादी से पहले भी एक अन्य वाहन चालक से रुपए लेता आ रहा है नजर
फरियादी से बोला आदर्श आचार संहिता समझता है, वाहन पकड़ लिया तो छूटेगा नही, ला 100 रुपए ला
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यातायात पुलिस मामले की जॉच में जुटी
कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।"
#WATCH कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे… pic.twitter.com/ro3LEAZJg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
कवासी लखमा का मोदी और पुलिस को मारने वाला बयान
लखमा के बयानों पर मंत्री OP चौधरी ने कहा
कांग्रेस नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं
कांग्रेस बस्तर को हिंसा का रास्ता दिखा रही है
हमारी सरकार बस्तर में विकास कार्य करा रही हैं
कांग्रेस राजनीतिक लड़ाई की जगह हिंसा पर उतर आई है
आखिर कांग्रेस हिंसा से कितना नुकसान पहुंचाना चाहती है?
जीरम घटना में कवासी लखमा पर कई सवाल उठे थे
अस्पताल में भर्ती लखमा और महंत का विडियो सबने देखा
चिरमिरी-
मूलभूत सुविधा नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन हुआ समाप्त
CSP और तहसीलदार ने समस्या का हल करवाने का दिया आश्वासन
सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे लोग
चिरमिरी बैकुंठपुर मुख्य मार्ग में कर रहे थे प्रदर्शन
गेल्हापानी के आक्रोशित लोगों ने किया था चक्काजाम
लोस चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का लिया है निर्णय
जबलपुर...निजी स्कूलों और बुक सेलर्स के बीच चल रहे सिंडिकेट का मामला
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया खुलासा
जाँच में 90 प्रतिशत किताबों में पाया गया फर्जी आईएसबीएन नंबर
40 प्रतिशत तक मुनाफ़े में बेची जा रही थी किताबें
जानबूझकर किसी भी विषय की महँगी किताबों को ख़रीदने अभिभावकों पर बनाया जा रहा था दबाव
प्राइवेट बुक सेलर्स और निजी स्कूलों के बीच का ये गठजोड़ एक नेशनल सिंडिकेट कलेक्टर
हम फिर भी सुनवाई का देंगे एक अवसर
अनियमितता पाये जाने पर दर्ज होगी FIR
जाँच में निजी स्कूल, प्राइवेट बुक सेलर और पब्लिशर का एक माफिया गिरोह आ सकता है सामने
बैतूल में नई चुनाव तारीखों का ऐलान
बैतूल में दूसरे की जगह तीसरे चरण में होगा मतदान
26 अप्रैल की जगह 7 मई को होगी वोटिंग
बसपा प्रत्यशी अशोक भलावी के निधन के चलते हुआ तारीखों में बदलाव
19 अप्रैल तक नॉमिनेशन 20 को होगी स्क्रूटनी
22 अप्रैल को होगी नाम वापसी
भोपाल
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का बयान...
सीएम मोहन यादव के राहुल गांधी पर बयान पर बोले तनख़ा...
मुझे मोहन यादव के कमेंट पर तरस आता है...
जब सीएम के स्तर का आदमी विपक्षी नेता पर व्यक्तिगत कमेंट करने लगता हैं...
ये कमेंट राहुल गांधी की बजाय खुद मोहन यादव को रिफ्लेक्ट करता है...
कोई भी सभ्य, समझदार और पढ़ा लिखा आदमी ऐसा कमेंट नहीं करेंगा...
पश्चिम बंगाल: CAA पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, ''मैं बंगाल के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करने आया हूं. हमने एक कानून पास किया है, ममता दीदी बंगाल के लोगों को यह कहकर गुमराह कर रही हैं कि आप लगाओगे तो आपका.'' नागरिकता चली जाएगी. मैं आज आपसे कहने आया हूं कि जो भी शरणार्थी आए हैं वो बिना डरे आवेदन करें, किसी पर कोई केस नहीं चलेगा. ये मोदी सरकार का कानून है, इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकता. ..वह लाल कालीन बिछाकर रोहिंग्याओं का स्वागत करती है और शरणार्थियों को गुमराह कर रही है, बंगाल के सभी शरणार्थियों को बिना डरे आवेदन करना चाहिए...''
#WATCH | West Bengal: On CAA, Union Home Minister Amit Shah says, "I have come to appeal to the people of Bengal with folded hands. We have passed a law, Mamata Didi is misleading the people of Bengal by saying that if you apply, your citizenship will be lost. I have come today… pic.twitter.com/xyCAymbQJZ
— ANI (@ANI) April 10, 2024
दिल्ली
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट
लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान
UP से 7, पं. बंगाल से 1, चंडीगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान
चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा
चंडीगढ़ से संजय टंडन होंगे उम्मीदवार
मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट
राजिम
वन विभाग ने लकड़ी का बड़ा जखीरा किया बरामद
अवैध तरीके से प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी कर रहे थे
एक ट्रक लकड़ी वन अमला ने किया जब्त
मुखबिर की सूचना पर देर रात वन विभाग ने कार्रवाई
कांकेर से अवैध लकड़ी का परिवहन कर भाटापारा ले जाने की थी तैयारी
जम्मू-कश्मीर: कठुआ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। दूसरी तरफ 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।"
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान...
कांग्रेस समतामूलक पार्टी...
जनता की हिस्सेदारी की गारंटी दे रही है कांग्रेस...
सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस...
जाति आधारित जनगणना क्यों नही हो रही है...
2021 की जनगणना नहीं हुई और इसे लेकर कोई जानकारी नहीं राखी सरकार ने...
जब तक जातिगत गणना नही की जायेगी तब तक समाज में किसकी भूमिका कितनी जानकारी नहीं...
रायपुर
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव की पीसी
कहा, कांग्रेस की पहचान भ्रष्टाचारी सरकार के रूप में रही
जब जब कांग्रेस को मौका मिला लूटने का काम किया
कांग्रेस ने भ्रम फैलाया कि वो किसानों के मसीहा है
कांग्रेस के भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ को नुकसान हुआ है
चिरमिरी-
मूलभूत सुविधा नही मिलने को लेकर प्रदर्शन
सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोग
चिरमिरी बैकुंठपुर मुख्य मार्ग में नारेबाजी कर हो रहा प्रदर्शन
गेल्हापानी के आक्रोशित नागरिकों ने किया चक्काजाम
लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का लगाया बैनर
मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद
भोपाल...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को होशंगाबाद लोकसभा और 20 अप्रैल को सागर लोकसभा में करेंगे चुनावी रैली....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को पिपरिया और 20 अप्रैल को सागर में चुनावी सभा करेंगे...
पिपरिया होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में शामिल है...
होशंगाबाद लोकसभा से प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी और सागर लोकसभा से प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में करेंगे जनसभा....
होशंगाबाद में 26 अप्रैल को और सागर में 7 मई को होगा मतदान...
अभी तक प्रधानमंत्री के दोनों दौरे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हुए हैं....
सागर दौरे से प्रधानमंत्री पूरे बुंदेलखंड को फोकस कर सकते हैं.....
रायपुर : एम्स के निदेशक अशोक जिंदल ने कुम्हारी के पास हुई बस दुर्घटना के घायलों की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया, "हमारे पास 10 मरीज आए हैं जिनमें से 2 गंभीर थे। जिनमें से एक मरीज की हालत में काफी सुधार आया है। एक मरीज अभी भी गंभीर हालत में है..."
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में रोड शो किया।
#WATCH अल्मोड़ा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में रोड शो किया। pic.twitter.com/8FZbaU2ZlB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
उज्जैन-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
मैं क्या बोलूं उनके बारे में, वह जबरदस्ती के नेता हैं: CM
मूल रूप से राजनीति के लायक नहीं है: CM
उन्होंने महुआ खाकर बता दिया है कि उनके क्या शौक हैं: CM
महुआ खाना और बीनना है, तो हम उनका स्वागत करेंगे: CM
BJP ने सोशल मीडिया में पोस्टर जारी किया
"डिफॉल्टर कांग्रेसियों के काले कारनामे" पोस्टर जारी
पोस्टर में सोनिया गांधी व महंत की फोटो के साथ लिखा
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ही डिफाल्टर है: BJP
महंत सोनिया के घर में झाड़ू-पोछा लगाने को थे तैयार
2013 में महंत ने सोने की लालच में कराई थी खुदाई
कांग्रेस ने सिंहदेव को CM बनाने के वादे को पूरे नहीं
रायपुर
सीएम के बयान विधर्मी हिंदुओ को तोड़ने का प्रयास कर रहे, पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
ये कैसे सनातन और सनातनियों के खिलाफ जहर उगलते है
ये कौन लोग हैं जनता इन्हे बखूबी पहचान चुकी है
कांग्रेस पार्टी ने पाप किया
कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया
जब कोई निमंत्रण देता है उसे ठुकराया नहीं जाता
आपकी इच्छा नहीं थी तो आप नहीं जाते
निमंत्रण ठुकराकर कितना बड़ा अपमान कांग्रेस ने किया
देश की जनता देख रही हैं कौन हैं विधर्मी
रायपुर
इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छग घटना स्थल पहुंची
चेयरमेन एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर जांच शुरू
प्रारंभिक तौर पर सड़क पर सेफ्टी मापदंड की कमी है - संजय शर्मा
IBC 24 से खास बातचीत में कहा
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेल्लोर में स्वागत किया गया। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेल्लोर में स्वागत किया गया। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/s4wLWUumS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की समीक्षा की।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की समीक्षा की। pic.twitter.com/pWlWCqk5vR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
रायपुर
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बस दुर्घटना में 13 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया
राज्यपाल ने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें
घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है